{"_id":"686ad37c552f48fd1c0f9611","slug":"last-farewell-given-to-warrant-officer-motilal-rathi-with-military-honors-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-115948-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: सैन्य सम्मान के साथ वारंट ऑफिसर मोतीलाल राठी को दी अंतिम विदाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: सैन्य सम्मान के साथ वारंट ऑफिसर मोतीलाल राठी को दी अंतिम विदाई
विज्ञापन

फोटो 78: सलामी देकर सम्मानपूर्वक स्व. मोतीलाल राठी के पुत्र को राष्ट्र ध्वज व उनकी कैप भेंट करत
- फोटो : mathura
बहादुरगढ़। शहर से सटे गांव सांखोल निवासी व भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर रहे मोतीलाल राठी का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। रविवार को वायु सेना के अधिकारियों, कर्मचारियों की एक टीम गांव में पहुंची और उन्होंने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी और सैन्य समान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई। स्व. मोतीलाल राठी का जन्म सांखोल गांव में 20 सितंबर 1969 को हुआ था। करीब 19 वर्ष की आयु में वह 30 सितंबर 1988 को भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए।
वारंट ऑफिसर रहे मोतीलाल राठी की फिलहाल हिंडन गाजियाबाद स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर पोस्टिंग थी। बीते कुछ दिनों से वह छुट्टी पर आए हुए थे। शनिवार की देर शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उनको बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके देहांत से गांव में गमगीन माहौल है।
भारत माता की जय और स्व. मोतीलाल राठी अमर रहे के नारों के बीच पुत्र रवि राठी ने उनको मुखाग्नि दी। स्व. मोतीराम राठी अपने पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधु, पौत्र व पौत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंत्येष्टि के मौके पर गांव के काफी लोग मौजूद रहे।
फोटो 78: सलामी देकर सम्मानपूर्वक स्व. मोतीलाल राठी के पुत्र को राष्ट्र ध्वज व उनकी कैप भेंट करते वायु सैन्यकर्मी। स्रोत परिजन
विज्ञापन

Trending Videos
वारंट ऑफिसर रहे मोतीलाल राठी की फिलहाल हिंडन गाजियाबाद स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर पोस्टिंग थी। बीते कुछ दिनों से वह छुट्टी पर आए हुए थे। शनिवार की देर शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उनको बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके देहांत से गांव में गमगीन माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत माता की जय और स्व. मोतीलाल राठी अमर रहे के नारों के बीच पुत्र रवि राठी ने उनको मुखाग्नि दी। स्व. मोतीराम राठी अपने पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधु, पौत्र व पौत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंत्येष्टि के मौके पर गांव के काफी लोग मौजूद रहे।
फोटो 78: सलामी देकर सम्मानपूर्वक स्व. मोतीलाल राठी के पुत्र को राष्ट्र ध्वज व उनकी कैप भेंट करते वायु सैन्यकर्मी। स्रोत परिजन