{"_id":"691eb41cb21f92e8b70572c0","slug":"martyr-ankur-sharma-s-brother-rinku-dies-in-a-road-accident-in-jhajjar-family-mourns-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: झज्जर में शहीद अंकुर शर्मा के भाई रिंकू की सड़क हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: झज्जर में शहीद अंकुर शर्मा के भाई रिंकू की सड़क हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:12 PM IST
सार
उखलचना कोट गांव का रहने वाला रिंकू, जो शहीद अंकुर शर्मा का भाई था, शनिवार को झज्जर–गुरुग्राम मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
परिजन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दर्दनाक सड़क हादसे में उखलचना कोट गांव निवासी रिंकू (32) की मौत हो गई। रिंकू शहीद अंकुर शर्मा का छोटा भाई था, वह अपने साथी विकास के साथ बाइक पर झज्जर आया था। वापसी के दौरान झज्जर–गुरुग्राम मार्ग पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के चलते रिंकू नाम के पर ही दम तोड़ दिया।
Trending Videos
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रिंकू के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि रिंकू के बड़े भाई अंकुर शर्मा करीब सात वर्ष पहले जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात के दौरान ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिंकू की सड़क हादसे में मौत की खबर से परिवार और पूरे गांव में मातम पसर गया है। हर कोई रिंकू के घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना देता हुआ दिखाई दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए झज्जर पुलिस के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर रिंकू नामक की गंभीर चोटों के चलते मौत हो चुकी थी जब कि उसका साथी विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था। विकास को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी चालक की जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव के ही रहने वाले जोगिंदर नामक युवक ने भी हादसे की जानकारी दी। उसने बताया कि रिंकू का भाई अंकुर भी देश की सेवा करने के दौरान कई साल पहले जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया था। मृतक रिंकू अकेला घर में कमाने वाला था।