{"_id":"691edeb102bdf72221090c90","slug":"video-4845-students-appeared-for-the-block-level-road-safety-competitive-examination-in-jhajjar-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में 4845 विद्यार्थियों ने दी ब्लाक स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में 4845 विद्यार्थियों ने दी ब्लाक स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा
जिला में दूसरे चरण की ब्लाक स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता के बारे में आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जिले में आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में 4845 विद्यार्थी शामिल हुए।
सड़क दुर्घटनाओं और इनसे होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए एसीपी प्रदीप खत्री को नोडल अफसर की जिम्मेवारी सौपी गई।
झज्जर यातायात पुलिस समन्वय के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि वीरवार को जिले के पांच शैक्षणिक संस्थाओं में खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री के दिशा निर्देशानुसार जिला में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे जानकारी देकर जागरूक करने का अभियान चलाया गया।
जागरूकता अभियान के पश्चात सुरक्षा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी बारे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला के लगभग सभी स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा नियमो से सम्बंधित पहले चरण की लिखित प्रतियोगी परीक्षा बीते दिनों हुई थी जिसमें 1 लाख 64 हजार से ज्यादा विधार्थियों ने भाग लिया था।
उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं को दूसरे चरण की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में बैठने का अवसर मिला है।उन्होंने बताया कि आज जिला के पांच खण्डों झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़, मातनहेल तथा साल्हावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। द्वितीय चरण की खण्ड स्तरीय परीक्षा के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।