{"_id":"691e28de503d8e80fe06d932","slug":"delhi-rohtak-railway-work-affected-for-7-and-a-half-hours-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-118991-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: दिल्ली-रोहतक रेलमार्ग काम से साढ़े 7 घंटे रहा प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: दिल्ली-रोहतक रेलमार्ग काम से साढ़े 7 घंटे रहा प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 51 : बराही-सांखोल फाटक के नजदीक ड्रेन पुल पर बदले जा रहे स्लैब। संवाद
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
बहादुरगढ़। दिल्ली-रोहतक रेलमार्ग पर बराही-सांखोल फाटक के पास ड्रेन पुल पर बुधवार को दशकों पुराने लोहे के स्लैब को हटाकर आरसीसी स्लैब डालने का कार्य किया गया। इसके चलते मार्ग पर साढ़े 7 घंटे का रेलवे मेगा ब्लॉक रहा।
इसके चलते 8 ट्रेनें रद्द रहीं तो 5 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि इस मार्ग से सफर करने वाले यात्रियोंं को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। उधर फाटक बंद रहने से आसौदा व बराही समेत आसपास के गांवों के लोगों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना पड़ा। इससे स्कूली बच्चों, किसानों और ऑफिस जाने वालों को दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। रेलवे मेगा ब्लॉक के चलते रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर खाली नजर आया।
रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में ड्रेन पुल पर मेंटेनेंस कार्य हुआ। ठेकेदार के मुताबिक करीब 8 करोड़ की लागत से कार्य हुआ है। हाइड्रा, क्रेन के सहारे 100 से ज्यादा कर्मचारी इस कार्य में जुटे रहे। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को साढ़े 7 घंटे का यह मेगा ब्लॉक रखा गया था। निर्धारित समय में काम पूरा हो गया। इसके बाद यहां यातायात सुचारू हुआ।
बुधवार सुबह पातालकोट एक्सप्रेस (20424) और दिल्ली सराय रोहिल्ला-बठिंडा इंटरसिटी (20409) के बहादुरगढ़ से गुजरने के बाद मेगा ब्लॉक का कार्य शुरू हुआ। सुबह सवा 10 बजे से शाम पौने 6 बजे तक होने वाले इस कार्य के चलते ट्रेनें रद्द की गई। जबकि 5 ट्रेनें डायवर्ट की गईं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
इसके चलते 8 ट्रेनें रद्द रहीं तो 5 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि इस मार्ग से सफर करने वाले यात्रियोंं को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। उधर फाटक बंद रहने से आसौदा व बराही समेत आसपास के गांवों के लोगों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना पड़ा। इससे स्कूली बच्चों, किसानों और ऑफिस जाने वालों को दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। रेलवे मेगा ब्लॉक के चलते रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर खाली नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में ड्रेन पुल पर मेंटेनेंस कार्य हुआ। ठेकेदार के मुताबिक करीब 8 करोड़ की लागत से कार्य हुआ है। हाइड्रा, क्रेन के सहारे 100 से ज्यादा कर्मचारी इस कार्य में जुटे रहे। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को साढ़े 7 घंटे का यह मेगा ब्लॉक रखा गया था। निर्धारित समय में काम पूरा हो गया। इसके बाद यहां यातायात सुचारू हुआ।
बुधवार सुबह पातालकोट एक्सप्रेस (20424) और दिल्ली सराय रोहिल्ला-बठिंडा इंटरसिटी (20409) के बहादुरगढ़ से गुजरने के बाद मेगा ब्लॉक का कार्य शुरू हुआ। सुबह सवा 10 बजे से शाम पौने 6 बजे तक होने वाले इस कार्य के चलते ट्रेनें रद्द की गई। जबकि 5 ट्रेनें डायवर्ट की गईं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।