{"_id":"6924cca288288d4bbf0322f0","slug":"nephew-of-former-ias-kills-property-dealer-by-killing-him-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119111-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: पूर्व आईएएस के भतीजे ने राॅड मार की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: पूर्व आईएएस के भतीजे ने राॅड मार की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:52 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 54 : मौके पर जुटी भीड़। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। पूर्व आईएएस अधिकारी आरआर जोवल के भतीजे सुनील जोवल ने शंकर गार्डन स्थित अपने घर के ऊपर बने जिम में सोमवार की सुबह जाखौदा निवासी प्रॉपर्टी डीलर कर्मजीत (39) की सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने पिता और चाचा को खुद फोन कर वारदात की सूचना दी। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। कर्मजीत के भाई नीरज ने लाइनपार थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, कर्मजीत और सुनील दोनों जाखौदा गांव के रहने वाले हैं। सुनील का शंकर गार्डन गली नंबर दो में अपना मकान है। मकान के ऊपर उसने जोवल हेल्थ क्लब नाम से जिम खोल रखा है।
कर्मजीत पिछले डेढ़ साल से यहां रोजाना व्यायाम करने आते थे। सोमवार की सुबह रोजाना की तरह सुबह करीब साढ़े छह बजे वे जिम पहुंचे। इसी दौरान सुनील ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर कर्मजीत की हत्या कर दी। वारदात के समय जिम में और कोई नहीं था। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कर्मजीत का शव मशीनों के बीच पड़ा था। सिर से खून बह रहा था। पास में ही डंबल, वेट प्लेट व रॉड पड़ी थी।
बड़ा सवाल : छुट्टी के बावजूद कर्मजीत क्यों आया जिम ?
जिम के सदस्य संजय ने पुलिस को बताया कि सुनील जोवल ने रविवार को जिम के व्हाट्सएप ग्रुप में छुट्टी का संदेश डाला था। लिखा था- सोमवार को जिम बंद रहेगा। यह मैसेज पढ़ने के बाद कोई भी सोमवार को व्यायाम करने नहीं गया। दोपहर को सूचना मिली कि कर्मजीत की जिम में हत्या हो गई है। बड़ा सवाल है जिम बंद था तो कर्मजीत वहां क्यों गए?
वर्जन-
-जिम संचालक के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पता चला है जिम में लगे सीसीटीवी भी बंद थे। आरोपी भूमिगत है। उसकी तलाश की जा रही है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है।
-प्रदीप नैन, एसीपी, बहादुरगढ़।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, कर्मजीत और सुनील दोनों जाखौदा गांव के रहने वाले हैं। सुनील का शंकर गार्डन गली नंबर दो में अपना मकान है। मकान के ऊपर उसने जोवल हेल्थ क्लब नाम से जिम खोल रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्मजीत पिछले डेढ़ साल से यहां रोजाना व्यायाम करने आते थे। सोमवार की सुबह रोजाना की तरह सुबह करीब साढ़े छह बजे वे जिम पहुंचे। इसी दौरान सुनील ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर कर्मजीत की हत्या कर दी। वारदात के समय जिम में और कोई नहीं था। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कर्मजीत का शव मशीनों के बीच पड़ा था। सिर से खून बह रहा था। पास में ही डंबल, वेट प्लेट व रॉड पड़ी थी।
बड़ा सवाल : छुट्टी के बावजूद कर्मजीत क्यों आया जिम ?
जिम के सदस्य संजय ने पुलिस को बताया कि सुनील जोवल ने रविवार को जिम के व्हाट्सएप ग्रुप में छुट्टी का संदेश डाला था। लिखा था- सोमवार को जिम बंद रहेगा। यह मैसेज पढ़ने के बाद कोई भी सोमवार को व्यायाम करने नहीं गया। दोपहर को सूचना मिली कि कर्मजीत की जिम में हत्या हो गई है। बड़ा सवाल है जिम बंद था तो कर्मजीत वहां क्यों गए?
वर्जन-
-जिम संचालक के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पता चला है जिम में लगे सीसीटीवी भी बंद थे। आरोपी भूमिगत है। उसकी तलाश की जा रही है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है।
-प्रदीप नैन, एसीपी, बहादुरगढ़।