सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Property dealer Paramjeet murdered in Bahadurgarh

बंद सीसीटीवी, जिम की छुट्टी: क्या तय थी प्रॉपर्टी डीलर के हत्या की स्क्रिप्ट? रॉड के वार से उतारा मौत के घाट

पंकज रोहिल्ला, बहादुरगढ़ Published by: शाहिल शर्मा Updated Tue, 25 Nov 2025 12:28 PM IST
सार

पुलिस के मुताबिक, कर्मजीत के सिर के पिछले हिस्से में रॉड से जोरदार हमला किया गया। हमला इतना ताकतवर था कि एक ही वार में कर्मजीत का सिर फट गया और उनकी मौत हो गई। 

विज्ञापन
Property dealer Paramjeet murdered in Bahadurgarh
प्रॉपर्टी डीलर कर्मजीत की हत्या - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रॉपर्टी डीलर कर्मजीत की हत्या सुनियोजित प्रतीत हो रही है। दरअसल, हत्या से एक दिन पूर्व जिम संचालक सुनील जोवल ने जिम की छुट्टी घोषित कर दी थी। सोमवार को कर्मजीत के अलावा जिम में और कोई व्यायाम करने नहीं आया था। जिम में लगे सीसीटीवी भी बंद मिले हैं। ये सारे तथ्य इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि सुनील ने पहले ही कर्मजीत की हत्या की साजिश रच ली थी।

Trending Videos


पुलिस के मुताबिक, कर्मजीत के सिर के पिछले हिस्से में रॉड से जोरदार हमला किया गया। हमला इतना ताकतवर था कि एक ही वार में कर्मजीत का सिर फट गया और उनकी मौत हो गई। यानी सुनील ने कर्मजीत को संभलने का मौका भी नहीं दिया या यूं कहें उन्हें मालूम ही नहीं था कि उनकी हत्या होने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कर्मजीत करीब डेढ़ साल से सुनील के जिम में व्यायाम करने आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कर्मजीत की लंबाई करीब 6 फीट के आसपास थी। शरीर देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वजन भी करीब 100 किलो के आसपास होगा। दूसरी तरफ, सुनील की लंबाई करीब 5.8 इंच के आसपास की है। उसका वजन 70 किलो के आसपास होगा। इस हिसाब से अगर दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा होता तो आमने-सामने की लड़ाई में कर्मजीत निश्चित रूप से सुनील पर भारी पड़ते।

हत्या ने छोड़े कई सवाल :

-पुलिस के मुताबिक, सुनील को किसी रिश्तेदार की शादी में दिल्ली जाना था। इसलिए उसने सोमवार को जिम की छुट्टी घोषित कर दी थी। अगर उसे वाकई शादी में जाना था तो कर्मजीत के लिए जिम क्यों खोला?

-यह कैसे संभव हो सकता है कि कर्मजीत के व्हाट्सएप ग्रुप में जिम की छुट्टी का मैसेज आया और उन्होंने नहीं देखा हो? कहीं उन्हें फोन करके तो नहीं बुलाया गया?

-जिम में सीसीटीवी लॉक मिला है। सीसीटीवी पहले से बंद था या जानबूझकर बंद किया गया?

-कर्मजीत का घर शहर से 8 किमी दूर जाखौदा गांव में था। वे शहर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। कहीं प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर कोई रंजिश तो नहीं थी?

-कर्मजीत की हत्या के बाद सुनील ने दूसरी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों वायरल किया?

-सुनील की पत्नी के वायरल वीडियो और कर्मजीत की हत्या में कोई संबंध तो नहीं?
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed