{"_id":"6924cc91b450accf91047417","slug":"two-youths-were-consuming-drugs-in-a-night-shelter-the-mayor-handed-them-over-to-their-families-bahadurgarh-news-c-197-1-snp1003-145764-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: रैन बसेरे में दो युवक कर रहे थे नशा, मेयर ने परिजनों को सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: रैन बसेरे में दो युवक कर रहे थे नशा, मेयर ने परिजनों को सौंपा
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:52 AM IST
विज्ञापन
फोटो 15: सोनीपत के हिंदू कॉलेज के सामने रैन बसेरे में छापा डालने के दौरान मौजूद मेयर राजीव जैन
विज्ञापन
सोनीपत। हिंदू कॉलेज के सामने नगर निगम की ओर से स्थापित अस्थायी रैन बसेरे में रविवार रात को दो स्थानीय युवक सूखा नशा करते मिले। मेयर राजीव जैन ने इन युवकों के परिजनों एवं पुलिस को बुलाकर नसीहत दी और परिजनों को सौंप दिया। वहीं केयर टेकर आनंद को तुरंत नौकरी से हटाने के निर्देश दिए और उसी समय रैन बसेरे पर ताला लगा दिया।
मेयर राजीव जैन रविवार को अस्थाई रैन बसेरे में निरीक्षण को पहुंचे थे। रैन बसेरे में उपस्थित दो नागरिकों को वाहन में बैठाकर शनि मंदिर के समीप रैन बसेरे में शिफ्ट कर दिया और कहा कि नए कर्मचारी की व्यवस्था करके रैन बसेरे को फिर से शुरू किया जाएगा। मेयर ने बताया कि उन्हें कई दिन से सूचना मिल रही थी कि रैन बसेरे में तैनात कर्मचारी नशेड़ियों को बैठाकर नशा करवाते हैं।
दोनों युवकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में रैन बसेरे में नजर आए तो जेल की हवा खानी पड़ेगी। सर्दी में रैन बसेरों की व्यवस्था इसलिए की जाती है ताकि कोई बेघर सड़क पर न सोये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में आने वाले हर व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए और अवांछित तत्व को प्रवेश न दिया जाए।
Trending Videos
मेयर राजीव जैन रविवार को अस्थाई रैन बसेरे में निरीक्षण को पहुंचे थे। रैन बसेरे में उपस्थित दो नागरिकों को वाहन में बैठाकर शनि मंदिर के समीप रैन बसेरे में शिफ्ट कर दिया और कहा कि नए कर्मचारी की व्यवस्था करके रैन बसेरे को फिर से शुरू किया जाएगा। मेयर ने बताया कि उन्हें कई दिन से सूचना मिल रही थी कि रैन बसेरे में तैनात कर्मचारी नशेड़ियों को बैठाकर नशा करवाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों युवकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में रैन बसेरे में नजर आए तो जेल की हवा खानी पड़ेगी। सर्दी में रैन बसेरों की व्यवस्था इसलिए की जाती है ताकि कोई बेघर सड़क पर न सोये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में आने वाले हर व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए और अवांछित तत्व को प्रवेश न दिया जाए।