{"_id":"69767fb139658605a50543b4","slug":"nirmalas-garden-has-been-filling-her-home-and-courtyard-with-fragrance-for-the-past-five-years-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-130999-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: पांच साल से घर व आंगन महक रही निर्मला की बगिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: पांच साल से घर व आंगन महक रही निर्मला की बगिया
विज्ञापन
25jjrp07- मदाना गांव में अपनी बगिया को संवारती निर्मला देवी। स्रोत-परिजन
विज्ञापन
झज्जर। मदाना कलां गांव निवासी निर्मला देवी का घर-आंगन पूरा दिन गेंदे और गुलाब के फूलों से महकता रहता है। निर्मला देवी के शौक ने बगिया को न केवल महकाया है बल्कि फल और सब्जी भी इसी बगिया में लगा रखी है। ग्रामीण परिवेश से जुड़ी होने के कारण खेती से शुरू से ही लगाव रहा है।
उन्होंने बताया कि घर-आंगन को फूलों से सजाने का शौक पांच साल पहले लगा। उन्होंने गेंदे व गुलाब सहित खुशबूदार पौधे लगाए। गेंदे की अलग-अलग वैरायटी के फूल उनकी बगिया में लगे हुए हैं। इसके अलावा नींबू, अमरूद, नीम, सरस, अनार, एलोवेरा के पौधे लगाए हुए हैं।
निर्मला ने बताया कि सर्दियों में तीन से चार दिन में पानी डालती हैं। इसके अलावा हर 15 दिन में मिट्टी को ठीक किया जाता है। वह सभी पौधे स्वयं खरीदकर लाई थीं। वह तुलसी के पौधे की पूजा प्रतिदिन करती हैं। इसके अलावा एलोवेरा का पौधा भी चेहरे पर लगाने के काम आता है।
आर्गेनिक फल और सब्जी भी मिल रहे
निर्मला देवी ने बगिया में फूल और फल के अलावा सब्जियां भी उगा रखी हैं। इसमें पालक, बथुआ, मेथी, चना, मटर, टमाटर शामिल है। कहा कि फल और सब्जियों में किसी प्रकार की दवा का छिड़काव किए बिना आर्गेनिक ही उगाते हैं ताकि शरीर स्वस्थ रहे। बाहर से लाने वाले फल व सब्जियों में दवा के कारण बीमारियां होने का खतरा बना रहता है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि घर-आंगन को फूलों से सजाने का शौक पांच साल पहले लगा। उन्होंने गेंदे व गुलाब सहित खुशबूदार पौधे लगाए। गेंदे की अलग-अलग वैरायटी के फूल उनकी बगिया में लगे हुए हैं। इसके अलावा नींबू, अमरूद, नीम, सरस, अनार, एलोवेरा के पौधे लगाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्मला ने बताया कि सर्दियों में तीन से चार दिन में पानी डालती हैं। इसके अलावा हर 15 दिन में मिट्टी को ठीक किया जाता है। वह सभी पौधे स्वयं खरीदकर लाई थीं। वह तुलसी के पौधे की पूजा प्रतिदिन करती हैं। इसके अलावा एलोवेरा का पौधा भी चेहरे पर लगाने के काम आता है।
आर्गेनिक फल और सब्जी भी मिल रहे
निर्मला देवी ने बगिया में फूल और फल के अलावा सब्जियां भी उगा रखी हैं। इसमें पालक, बथुआ, मेथी, चना, मटर, टमाटर शामिल है। कहा कि फल और सब्जियों में किसी प्रकार की दवा का छिड़काव किए बिना आर्गेनिक ही उगाते हैं ताकि शरीर स्वस्थ रहे। बाहर से लाने वाले फल व सब्जियों में दवा के कारण बीमारियां होने का खतरा बना रहता है।