{"_id":"6951970c0601413fb203abac","slug":"one-suspect-arrested-in-the-murder-of-a-nepali-youth-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119862-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: नेपाल के युवक की हत्या में एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: नेपाल के युवक की हत्या में एक आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। थाना सेक्टर-6 पुलिस ने नेपाल मूल के युवक आदर्श की हत्या के मामले में राहुल निवासी बेनीपुर बावल रेवाड़ी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित की गई हैं जो विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी हुई हैं।
थाना सेक्टर 6 प्रबंधक जय भगवान ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस ने रविवार को मृतक आदर्श के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।शनिवार शाम महावीर पार्क के निकट आदर्श और उनके दोस्त अफजल पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं गंभीर रूप से घायल अफजल को उपचार के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को नहर के साथ स्थित मैदान में क्रिकेट खेल के दौरान गेंद लगने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद की रंजिश में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
आदर्श मूल रूप से नेपाल के रोहताट जिले का रहने वाले थे और परिवार के साथ रणजीत कॉलोनी में रहते थे।
Trending Videos
थाना सेक्टर 6 प्रबंधक जय भगवान ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस ने रविवार को मृतक आदर्श के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।शनिवार शाम महावीर पार्क के निकट आदर्श और उनके दोस्त अफजल पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं गंभीर रूप से घायल अफजल को उपचार के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को नहर के साथ स्थित मैदान में क्रिकेट खेल के दौरान गेंद लगने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद की रंजिश में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
आदर्श मूल रूप से नेपाल के रोहताट जिले का रहने वाले थे और परिवार के साथ रणजीत कॉलोनी में रहते थे।