{"_id":"686ad146c1d1877dbc03515c","slug":"organization-officials-took-stock-of-the-preparations-to-make-the-nationwide-strike-successful-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-115924-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: हड़ताल की तैयारी का लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: हड़ताल की तैयारी का लिया जायजा
विज्ञापन

-फोटो 52 : सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते संगठन पदाधिकारी। स्रोत संगठन
बहादुरगढ़। मजदूर कल्याण मंच (एआईयूटीयूसी) के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने स्थानीय देवीलाल पार्क में बैठक की। जिसमें पूंजीपति वर्ग के बेलगाम शोषण-अत्याचार व केंद्र तथा राज्य सरकारों की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल सफल बनाने की तैयारियों का जायजा लिया।
जिला कमेटी सदस्य रामकिशन ने बताया कि भाजपा सरकार ने मौजूदा 29 श्रम कानूनों को रद्द करने और 4 लेबर कोड लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त सभी अधिकारों को छीनने का काम सरकार कर रही है और मालिकों को मजदूरों की मेहनत को लूटने की इजाजत दे रही है।
जिला कमेटी के सचिव सतीश कुमार ने कहा कि हम, हायर एंड फायर नीति लागू करने, काम के घंटों में बढ़ोतरी करने, न्यूनतम वेतन 26000 लागू न करने, स्कीम वर्करों को नियमित न करने, बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमतों में ढाई गुना वृद्धि करने, बेरोजगारों को रोजगार न देने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल न करने, बिजली रेट बढ़ाने, रेल भाड़ा वृद्धि, भवन निर्माण में लगे मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करने में नाजायज शर्तें लगाने व हितलाभ ना देने, शिक्षा का निजी कारण व स्कूलों को बंद करने की नीति के खिलाफ, पुरानी पेंशन बहाल करने और महंगाई पर कारगर रोक लगाने इत्यादि मांगों को लेकर इस हड़ताल में शामिल होने जा रहे हैं।
मजदूर नेता लालजी ने मजदूरों तथा देश के तमाम मेहनतकश लोगों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। इस अभियान में संजीवन, विजय सोलधा, राजेश पाठक, जगतराम, दलीप कुमार, आंचल राजपूत, अभिषेक और हरिओम राजपूत इत्यादि ने भाग लिया।
विज्ञापन

Trending Videos
जिला कमेटी सदस्य रामकिशन ने बताया कि भाजपा सरकार ने मौजूदा 29 श्रम कानूनों को रद्द करने और 4 लेबर कोड लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त सभी अधिकारों को छीनने का काम सरकार कर रही है और मालिकों को मजदूरों की मेहनत को लूटने की इजाजत दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कमेटी के सचिव सतीश कुमार ने कहा कि हम, हायर एंड फायर नीति लागू करने, काम के घंटों में बढ़ोतरी करने, न्यूनतम वेतन 26000 लागू न करने, स्कीम वर्करों को नियमित न करने, बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमतों में ढाई गुना वृद्धि करने, बेरोजगारों को रोजगार न देने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल न करने, बिजली रेट बढ़ाने, रेल भाड़ा वृद्धि, भवन निर्माण में लगे मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करने में नाजायज शर्तें लगाने व हितलाभ ना देने, शिक्षा का निजी कारण व स्कूलों को बंद करने की नीति के खिलाफ, पुरानी पेंशन बहाल करने और महंगाई पर कारगर रोक लगाने इत्यादि मांगों को लेकर इस हड़ताल में शामिल होने जा रहे हैं।
मजदूर नेता लालजी ने मजदूरों तथा देश के तमाम मेहनतकश लोगों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। इस अभियान में संजीवन, विजय सोलधा, राजेश पाठक, जगतराम, दलीप कुमार, आंचल राजपूत, अभिषेक और हरिओम राजपूत इत्यादि ने भाग लिया।