{"_id":"686ad2481372cb30be0f442c","slug":"plantation-campaign-started-in-goraiya-green-belt-400-saplings-planted-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-115926-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: गोरैया ग्रीन बेल्ट में चला पौधारोपण अभियान, 400 पौधे लगाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: गोरैया ग्रीन बेल्ट में चला पौधारोपण अभियान, 400 पौधे लगाए
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 07 Jul 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन

बहादुरगढ़। क्लीन एंड ग्रीन ट्रस्ट व संघर्षशील जनकल्याण सेवा समिति सांखोल की ओर से रविवार की सुबह गोरैया ग्रीन बेल्ट में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उत्साह से भाग लेते हुए लोगों ने लगभग 400 पौधे लगाए और पेड़ बनने तक उनकी देखरेख करने का शपथ ली।
पिछले कई दिन से इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी। खास बात यह रही कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पौधारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों में इस अभियान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला, वहीं बुजुर्गों ने इसे अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा दी।
पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व हरित वातावरण तैयार करना है। वन विभाग से रेंज ऑफिसर श्री भगवान ढाका टीम सहित इस अभियान का हिस्सा बने। वहीं एल एंड टी कंपनी के डीजीएम योगेश निरंजन, दुर्गेश पवार, हरी भरी सोसाइटी नांगलोई, सार्थक सेवा समिति, लायंस क्लब, संत निरंकारी भवन सांखोल, उड़ान सेवा समिति, आरडब्ल्यूए सेक्टर-6, 2 व 13, जन जागरण समिति सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने सक्रिय भागीदारी की।
गोरैया टूरिज्म कॉम्प्लेक्स के साथ लगती यह जमीन लंबे समय से बदहाल थी। क्लीन एंड ग्रीन और एसजेकेएसएस सांखोल के प्रयासों से इस जमीन को मिनी जंगल के रूप में विकसीत किया जा रहा है। पिछले साल यहां करीब 800 पौधे लगाए गए थे। अब लगभग 400 पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें छोटे-छोटे तालाब भी तैयार किए जा रहे हैं।
पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि प्रकृति के संतुलन के लिए हरियाली बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से गोरैया ग्रीन बेल्ट को जंगल का रूप दिया जा रहा है। आने वाले समय में इसका क्षेत्रवासियों को बेहद लाभ होगा।
-फोटो 55 : पौधे लगाने के बाद एकत्रित विभिन्न संस्थाओं के सदस्य व बच्चे। विज्ञप्ति
-- -- -- -- -- -- -- -
विज्ञापन

Trending Videos
पिछले कई दिन से इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी। खास बात यह रही कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पौधारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों में इस अभियान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला, वहीं बुजुर्गों ने इसे अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व हरित वातावरण तैयार करना है। वन विभाग से रेंज ऑफिसर श्री भगवान ढाका टीम सहित इस अभियान का हिस्सा बने। वहीं एल एंड टी कंपनी के डीजीएम योगेश निरंजन, दुर्गेश पवार, हरी भरी सोसाइटी नांगलोई, सार्थक सेवा समिति, लायंस क्लब, संत निरंकारी भवन सांखोल, उड़ान सेवा समिति, आरडब्ल्यूए सेक्टर-6, 2 व 13, जन जागरण समिति सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने सक्रिय भागीदारी की।
गोरैया टूरिज्म कॉम्प्लेक्स के साथ लगती यह जमीन लंबे समय से बदहाल थी। क्लीन एंड ग्रीन और एसजेकेएसएस सांखोल के प्रयासों से इस जमीन को मिनी जंगल के रूप में विकसीत किया जा रहा है। पिछले साल यहां करीब 800 पौधे लगाए गए थे। अब लगभग 400 पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें छोटे-छोटे तालाब भी तैयार किए जा रहे हैं।
पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि प्रकृति के संतुलन के लिए हरियाली बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से गोरैया ग्रीन बेल्ट को जंगल का रूप दिया जा रहा है। आने वाले समय में इसका क्षेत्रवासियों को बेहद लाभ होगा।
-फोटो 55 : पौधे लगाने के बाद एकत्रित विभिन्न संस्थाओं के सदस्य व बच्चे। विज्ञप्ति