{"_id":"686ad33a1189f6d3c70d042b","slug":"preparations-for-olympic-games-begin-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-115922-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: ओलंपिक खेलों की तैयारियां शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: ओलंपिक खेलों की तैयारियां शुरू
विज्ञापन

-फोटो 53 : हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल के साथ हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल
- फोटो : mathura
बहादुरगढ़। हरियाणा ओलंपिक संघ की एजीएम के बाद अब सालों से लटके हरियाणा ओलंपिक खेलों की तैयारी शुरू हो गई है। जिलेवार खिलाड़ियों का डाटा तैयार किया जा रहा है ताकि हरियाणा ओलंपिक खेलों के वक्त खिलाड़ियों की सुविधा और रहने की व्यवस्था हो सके।
हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने बताया कि जिला वाइज खेल सुविधाओं और स्टेडियमों की स्थिति भी जांची जा रही हैं। मीनू बेनीवाल बहादुरगढ की देशी ढाणी रेस्टोरेंट पर पहुंचे थे। यहां हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने उनका स्वागत किया।
अनिल खत्री के साथ हरियाणा ओलंपिक खेलों को लेकर चर्चा भी की।
मीनू बेनीवाल ने बताया कि जूनियर गेम्स के लिए लड़के और लड़कियों की फुटबाॅल टीम के चयन के लिए ट्रायल भी पूरे हो गए हैं। पहली बार स्वतंत्र रूप से सकारात्मक और प्रतिस्पर्धी माहौल में फेयर ट्रायल्स हुए हैं और जल्द टीम की घोषणा हो जाएगी।
उन्होंने बताया की खेल संघ के विवादों की स्थिति में हरियाणा ओलंपिक संघ नियमों के तहत दखल देता है क्योंकि जो भी संगठन हरियाणा ओलंपिक संघ से एफिलिएटेड है उसके विवाद की स्थिति में एडहॉक कमेटी का गठन सरकार की अनुमति से किया जाएगा।
विवाद की स्थिति में एडहॉक कमेटी के गठन की अंडरटेकिंग मान्यता के समय संबंधित एसोसिएशन देती है।
विज्ञापन

Trending Videos
हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने बताया कि जिला वाइज खेल सुविधाओं और स्टेडियमों की स्थिति भी जांची जा रही हैं। मीनू बेनीवाल बहादुरगढ की देशी ढाणी रेस्टोरेंट पर पहुंचे थे। यहां हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने उनका स्वागत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल खत्री के साथ हरियाणा ओलंपिक खेलों को लेकर चर्चा भी की।
मीनू बेनीवाल ने बताया कि जूनियर गेम्स के लिए लड़के और लड़कियों की फुटबाॅल टीम के चयन के लिए ट्रायल भी पूरे हो गए हैं। पहली बार स्वतंत्र रूप से सकारात्मक और प्रतिस्पर्धी माहौल में फेयर ट्रायल्स हुए हैं और जल्द टीम की घोषणा हो जाएगी।
उन्होंने बताया की खेल संघ के विवादों की स्थिति में हरियाणा ओलंपिक संघ नियमों के तहत दखल देता है क्योंकि जो भी संगठन हरियाणा ओलंपिक संघ से एफिलिएटेड है उसके विवाद की स्थिति में एडहॉक कमेटी का गठन सरकार की अनुमति से किया जाएगा।
विवाद की स्थिति में एडहॉक कमेटी के गठन की अंडरटेकिंग मान्यता के समय संबंधित एसोसिएशन देती है।