{"_id":"69767ff55bad81919a02569a","slug":"the-cctv-footage-and-videos-of-the-incident-were-shown-at-the-fraternity-meeting-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1001-131011-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: भाईचारा बैठक में दिखाए घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: भाईचारा बैठक में दिखाए घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो
विज्ञापन
25jjrp24- डीघल गांव में आयोजित भाईचारा बैठक में मौजूद लोग। स्रोत-ग्रामीण
विज्ञापन
बेरी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के भाई पंकज के एनकाउंटर मामले में रविवार को डीघल गांव में भाईचारा बैठक हुई। बैठक में वह वीडियो दिखाया जिसकी पेन ड्राइव पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपी गई है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहलावत ने कहा घटना वाले दिन पंकज के साथ झगड़ा करने वालों के साथ एक पुलिस कर्मचारी भी मौजूद था।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी ने थार में बदमाशों के साथ मिलकर पंकज का पीछा किया। अहलावत खाप के अध्यक्ष जयसिंह अहलावत ने कहा, भाईचारे ने यह निर्णय लिया कि उन्हें सीएम नायब सिंह की कार्यशैली पर पूरा भरोसा है। अगर निष्पक्ष जांच की जाती है तो पुलिस अधिकारियों और सीएम का आभार व्यक्त करेंगे।
आगो कहा, अगर किसी भी तरह से फैसला निष्पक्ष न होकर समाज के विरुद्ध जाता है तो दोबारा भाईचारा बैठक का आयोजन कर आगामी फैसला लिया जाएगा।
स्क्रीन पर दिखाए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज
प्रदीप अहलावत ने भाईचारा बैठक में स्क्रीन पर वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए। यह वीडियो और सीसीटीवी खाप पंचायत की तरफ से पैन ड्राइव में एसआईटी को सौंपे जा चुके हैं। इन्हीं वीडियो के जरिये कुछ पुलिस कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
सभी को गलत पकड़ा गया
प्रदीप ने कहा कि पंकज सहित दो अन्य युवकों को भी पुलिस ने गलत पकड़ा है। खेतों में पुलिस ने नीतेश को भी गोली मारने का प्रयास किया था। वहीं पंकज को जब गोली मारी गई और एनकाउंटर की झूठी कहानी बनाई, उस समय नीतेश और रोहित पुलिस की गाड़ी में ही मौजूद थे। जांच थोड़ा लेट शुरू हुई है तो दो से तीन दिन का समय देंगे और देखेंगे कि जांच में क्या निकल कर आऐगा। खाप पंचायतें जो फैसला करेंगी तो हम उसमें कुछ नहीं करेंगे।
15 जनवरी की रात हुआ घटनाक्रम
झज्जर में 15 जनवरी की रात कथित मुठभेड़ में पुलिस कर्मचारी एएसआई प्रवीण को गोली लगी। इस दौरान एनकाउंटर में पंकज के पैर में गोली लगी थी। झज्जर डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को अवैध हथियार की सूचना मिली थी जिसके बाद पीछा कर कार रुकवाई तो पुलिस पर फायरिंग कर दी और आरोपी भाग गए। इसके बाद पुलिस की टीम पर बेरी क्षेत्र में फायरिंग की गई और जवाबी कार्रवाई में पंकज के पैर में भी गोली लगी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के पिता ने ये लगाए आरोप
इस सारे मामले में पंकज के पिता आनंद सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की कार का बदमाश पीछा कर रहे थे। इसी बचाव में उसने फायरिंग की और इसके बाद पुलिस ने उसकी पीठ पर बैठकर गोली मारी। इसके बाद खुद ही उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर से गाड़ी पर गोली चलाई और एनकाउंटर की कहानी बनाकर पेश कर दी। सोनीपत की पुलिस कमिश्नर घटनाक्रम की जांच कर रही है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी ने थार में बदमाशों के साथ मिलकर पंकज का पीछा किया। अहलावत खाप के अध्यक्ष जयसिंह अहलावत ने कहा, भाईचारे ने यह निर्णय लिया कि उन्हें सीएम नायब सिंह की कार्यशैली पर पूरा भरोसा है। अगर निष्पक्ष जांच की जाती है तो पुलिस अधिकारियों और सीएम का आभार व्यक्त करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगो कहा, अगर किसी भी तरह से फैसला निष्पक्ष न होकर समाज के विरुद्ध जाता है तो दोबारा भाईचारा बैठक का आयोजन कर आगामी फैसला लिया जाएगा।
स्क्रीन पर दिखाए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज
प्रदीप अहलावत ने भाईचारा बैठक में स्क्रीन पर वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए। यह वीडियो और सीसीटीवी खाप पंचायत की तरफ से पैन ड्राइव में एसआईटी को सौंपे जा चुके हैं। इन्हीं वीडियो के जरिये कुछ पुलिस कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
सभी को गलत पकड़ा गया
प्रदीप ने कहा कि पंकज सहित दो अन्य युवकों को भी पुलिस ने गलत पकड़ा है। खेतों में पुलिस ने नीतेश को भी गोली मारने का प्रयास किया था। वहीं पंकज को जब गोली मारी गई और एनकाउंटर की झूठी कहानी बनाई, उस समय नीतेश और रोहित पुलिस की गाड़ी में ही मौजूद थे। जांच थोड़ा लेट शुरू हुई है तो दो से तीन दिन का समय देंगे और देखेंगे कि जांच में क्या निकल कर आऐगा। खाप पंचायतें जो फैसला करेंगी तो हम उसमें कुछ नहीं करेंगे।
15 जनवरी की रात हुआ घटनाक्रम
झज्जर में 15 जनवरी की रात कथित मुठभेड़ में पुलिस कर्मचारी एएसआई प्रवीण को गोली लगी। इस दौरान एनकाउंटर में पंकज के पैर में गोली लगी थी। झज्जर डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को अवैध हथियार की सूचना मिली थी जिसके बाद पीछा कर कार रुकवाई तो पुलिस पर फायरिंग कर दी और आरोपी भाग गए। इसके बाद पुलिस की टीम पर बेरी क्षेत्र में फायरिंग की गई और जवाबी कार्रवाई में पंकज के पैर में भी गोली लगी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के पिता ने ये लगाए आरोप
इस सारे मामले में पंकज के पिता आनंद सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की कार का बदमाश पीछा कर रहे थे। इसी बचाव में उसने फायरिंग की और इसके बाद पुलिस ने उसकी पीठ पर बैठकर गोली मारी। इसके बाद खुद ही उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर से गाड़ी पर गोली चलाई और एनकाउंटर की कहानी बनाकर पेश कर दी। सोनीपत की पुलिस कमिश्नर घटनाक्रम की जांच कर रही है।