स्कूल में कहीं पर खिड़कीं टूटी थी तो कहीं खिड़कियों पर दरवाजे ही नहीं थे। ऐसे में खिड़कियों से सीधे हवा अंदर प्रवेश कर रही थी। इसी प्रकार से प्रथम तल पर भी कई कमरों में खिड़कियों के दरवाजों की हालत खराब मिली। इसके अलावा खुले रोशनदान भी खुले हुए थे। उनको ढकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं मिली।
शिक्षा विभाग की तरफ से ठंड व कोहरे से बचाव के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरकारी व निजी सभी स्कूलों को दरवाजे, खिड़कियां ठीक रखने को कहा गया है। उसके बावजूद अब तक स्कूलों में स्थिति ठीक नहीं की गई है।
इसी स्कूल परिसर में ही प्राइमरी बच्चों की कक्षाएं भी लगती है। उनके लिए भी अब तक मिड-डे-मिल के साथ गुनगुना पानी देने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी रतिंदर सिंह ने बताया कि ठंड से बचाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और उनकी पालना करके रिपोर्ट देने को कहा गया है।

20jjrp18- पीएमश्री कन्या स्कूल में खिड़की की खराब हालत। संवाद- फोटो : credit