{"_id":"691c9f19445cbfdf49038110","slug":"three-farmers-arrested-in-haryana-for-burning-stubble-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: पराली जलाने पर हरियाणा में तीन किसान गिरफ्तार, 10 पर एफआईआर, कृषि पर्यवेक्षक से मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: पराली जलाने पर हरियाणा में तीन किसान गिरफ्तार, 10 पर एफआईआर, कृषि पर्यवेक्षक से मारपीट
अमर उजाला ब्यूरो/संवाद चंडीगढ़/झज्जर/जींद
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:00 PM IST
सार
मंगलवार को सोनीपत, रोहतक, कैथल और जींद में आग लगाने के मामले सामने आए हैं। जींद में पराली जलाने पर तीन किसानों को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
हरियाणा में पराली जलाने के मामले।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में अब तक एक्टिव फायर लोकेशन (एएफएल) के कुल मामले 579 सामने आ चुके हैं। इनमें से 228 स्थानों पर पराली जलने की पुष्टि हुई है। मंगलवार को सोनीपत, रोहतक, कैथल और जींद में आग लगाने के मामले सामने आए हैं। जींद में पराली जलाने पर तीन किसानों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 10 के खिलाफ एफआईआर हुई है।
Trending Videos
मंगलवार को जींद में 17 जगह पराली जलाने की पुष्टि हुई है। पहले से दर्ज एफआईआर में पुलिस ने हिसार जिले के गांव किन्नर निवासी सोनू, नरवाना क्षेत्र के गांव अमरगढ़ निवासी सुरेंद्र और सफीदों के गांव मुआना निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को दस किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें गतौली गांव के विजयंत, निडाना गांव के महेंद्र, किलाजफरगढ़ के राजेश, पौली गांव के श्रीभगवान, मालवी गांव के धर्मवीर और सुरेंद्र, खरैटी गांव के सुनील और देशखेड़ा गांव के नसीब शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पराली जलाने से रोका तो कृषि पर्यवेक्षक को पीटा
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव रोहद में किसानों को कृषि विभाग में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक को पराली जलाने से मना करना महंगा पड़ गया। किसानों ने कंवलजीत शर्मा की लात-घूसों और डंडे से पिटाई कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।