{"_id":"69767ef9ea55a16df40e8bdb","slug":"to-keep-the-capital-safe-the-borders-are-guarded-24-hours-a-day-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120612-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: राजधानी सुरक्षित रहे, इसलिए बॉर्डर पर चौबीसों घंटे पहरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: राजधानी सुरक्षित रहे, इसलिए बॉर्डर पर चौबीसों घंटे पहरा
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किसी भी खतरे से बचने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को चारों तरफ से सील किया गया है। टिकरी बॉर्डर पर वाहनों की जांच की जा रही है। डीसीपी मयंक मिश्रा ने रविवार को क्षेत्र के नाकों का भी निरीक्षण किया।
बहादुरगढ़ देश की राजधानी दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है। टिकरी, झाड़ोदा, ढांसा, कानोंदा और निजामपुर आदि बॉर्डरों से बहादुरगढ़ दिल्ली से जुड़ा है। गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली को पूरी तरह से सुरक्षा से लैस कर दिया गया है। बहादुरगढ़ में भी निगरानी कड़ी की गई है।
दिल्ली की तरफ जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। संदिग्ध वाहन को दिल्ली सीमा से वापस लौटाया गया है। दिल्ली पुलिस के एसआई राजकुमार ने बताया कि रात 8 बजे से 26 जनवरी शाम तक टिकरी बॉर्डर पर 50 से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
डीसीपी ने किया नाकों का निरीक्षण
पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने सभी नाकों का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मचारियों को कहा कि अगर किसी वाहन पर नंबर प्लेट दिखाई नहीं देती तो ऐसे वाहनों को तुरंत राउंड अप करें और उसके संबंध में उचित कानून कार्रवाई अमल में लाएं। रात के समय रिफ्लेक्टर जैकेट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली बहादुरगढ़ लगता एरिया है। इसलिए हमें पूरी सतर्कता और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है।
Trending Videos
बहादुरगढ़ देश की राजधानी दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है। टिकरी, झाड़ोदा, ढांसा, कानोंदा और निजामपुर आदि बॉर्डरों से बहादुरगढ़ दिल्ली से जुड़ा है। गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली को पूरी तरह से सुरक्षा से लैस कर दिया गया है। बहादुरगढ़ में भी निगरानी कड़ी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली की तरफ जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। संदिग्ध वाहन को दिल्ली सीमा से वापस लौटाया गया है। दिल्ली पुलिस के एसआई राजकुमार ने बताया कि रात 8 बजे से 26 जनवरी शाम तक टिकरी बॉर्डर पर 50 से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
डीसीपी ने किया नाकों का निरीक्षण
पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने सभी नाकों का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मचारियों को कहा कि अगर किसी वाहन पर नंबर प्लेट दिखाई नहीं देती तो ऐसे वाहनों को तुरंत राउंड अप करें और उसके संबंध में उचित कानून कार्रवाई अमल में लाएं। रात के समय रिफ्लेक्टर जैकेट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली बहादुरगढ़ लगता एरिया है। इसलिए हमें पूरी सतर्कता और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है।