{"_id":"69419d49c6153fa2970db228","slug":"two-players-from-jhajjar-district-selected-in-ipl-2025-12-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL Auction: झज्जर जिले के दो खिलाड़ियों का आईपीएल में चयन, रॉयल चैलेंजर्स से खेलेंगे कनिष्क और सात्विक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IPL Auction: झज्जर जिले के दो खिलाड़ियों का आईपीएल में चयन, रॉयल चैलेंजर्स से खेलेंगे कनिष्क और सात्विक
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:26 PM IST
सार
झज्जर के दो खिलाड़ियों का आईपीएल में चयन हुआ है। कनिष्क चौहान और सात्विक देसवाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बेस प्राइस पर खरीदा है।
विज्ञापन
सात्विक देसवाल और कनिष्क चौहान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में झज्जर जिले के दो खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके बेस प्राइस में खरीदा है। इसमें एक खिलाड़ी गांव कुलाना निवासी कनिष्क चौहान व दूसरा खिलाड़ी गांव भदानी निवासी सात्विक देसवाल है। इसके अलावा शहर झज्जर निवासी यशवर्धन दलाल का आईपीएल के मिनी ऑक्शन में नाम नहीं आया।
अबू धाबी में मंगलवार को आईपीएल का मिनी ऑक्शन हुआ। बीसीसीआई की तरफ से शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में जिले के तीन खिलाड़ी शामिल रहे, लेकिन इसमें से दो खिलाड़ियों पर बोली लगी और दोनों खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा एक खिलाड़ी यशवर्धन दलाल का किसी भी एक्सीलरेटेड राउंड में नाम नहीं आया।
Trending Videos
अबू धाबी में मंगलवार को आईपीएल का मिनी ऑक्शन हुआ। बीसीसीआई की तरफ से शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में जिले के तीन खिलाड़ी शामिल रहे, लेकिन इसमें से दो खिलाड़ियों पर बोली लगी और दोनों खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा एक खिलाड़ी यशवर्धन दलाल का किसी भी एक्सीलरेटेड राउंड में नाम नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कनिष्क चौहान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने तीसरे एक्सीलरेटेड राउंड में अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले दो एक्सीलरेटेड राउंड में कनिष्क चौहान का नाम नहीं आया। इसके बाद तीसरे एक्सीलरेटेड राउंड के लिए टीमों से खिलाड़ियों के नाम मांगे गए, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु ने कनिष्क चौहान को अपनी टीम में शामिल किया। कनिष्क चौहान का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। कनिष्क चौहान के बेस प्राइस पर ही रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु की टीम ने उनको टीम में शामिल किया है। कनिष्क चौहान फिलहाल दुबई में भारत अंडर-19 की टीम की तरफ से एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप में खेल रहें हैं।
कनिष्क चौहान ऑलराउंडर खिलाड़ी है।
सात्विक देसवाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने दूसरे एक्सीलरेटेड राउंड में अपनी टीम में शामिल किया है। सात्विक देशवाल को भी रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। सात्विक देशवाल पुदुचेरी की टीम से क्रिकेट खेलते हैं। पुरुष अंडर-19 एकदिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी में सात्विक देशवाल भारत-ए की तरफ से मैच खेला था। सात्विक देशवाल बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी है। इसके अलावा यशवर्धन दलाल का आईपीएल के मिनी ऑक्शन में नाम सामने नहीं आया। यशवर्धन दलाल को बेस प्राइस भी 30 लाख रुपये ही था। शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में यशवर्धन दलाल का 131वां नबंर था। यशवर्धन दलाल हरियाणा की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं।