{"_id":"681d15df790b020ea20058fa","slug":"490-bags-of-wheat-stolen-from-the-warehouse-case-registered-jind-news-c-199-1-sroh1006-134358-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: गोदाम से गेहूं के 490 बैग चोरी, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: गोदाम से गेहूं के 490 बैग चोरी, मुकदमा दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 09 May 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
जींद। उचाना क्षेत्र में एक गोदाम से गेहूं के 490 बैग चोरी हो गए। पुलिस ने इस मामले में गोदाम इंचार्ज और सुपरवाइजर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम के सेक्टर-32 निवासी ऑलसन नायर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उचाना के पास वर्ष 2023 में गोदाम लिया था। उन्होंने गोदाम में दो लाख 1595 बैग गेहूं को स्टॉक किया हुआ था। जब उनकी फर्म ने 30 दिसंबर 2024 को फिजिकल जांच की गई तो हैफेड गोदाम में 490 बैग कम मिले। जांच अधिकारी एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अजय और कृष्ण के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
गुरुग्राम के सेक्टर-32 निवासी ऑलसन नायर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उचाना के पास वर्ष 2023 में गोदाम लिया था। उन्होंने गोदाम में दो लाख 1595 बैग गेहूं को स्टॉक किया हुआ था। जब उनकी फर्म ने 30 दिसंबर 2024 को फिजिकल जांच की गई तो हैफेड गोदाम में 490 बैग कम मिले। जांच अधिकारी एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अजय और कृष्ण के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन