{"_id":"681d1617653f939f14041d12","slug":"702-lakh-metric-tonnes-of-wheat-arrived-in-the-district-jind-news-c-199-1-sroh1006-134361-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: जिले में 7.02 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: जिले में 7.02 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 09 May 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
जींद। जिले में रबी सीजन के तहत गेहूं की खरीद व उठान कार्य जारी है। जिले की विभिन्न अनाज मंडियों में कुल 7,02,683 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज की गई है। इनमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2,27,183 मीट्रिक टन, हैफेड की ओर से 2,78,492 मीट्रिक टन, एफसीआई की ओर से 9,226 मीट्रिक टन व एचडब्ल्यूसी की ओर से 1,87,782 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
जिले में अब तक अलेवा मंडी में 33,356 मीट्रिक टन, छातर में 14,540 मीट्रिक टन, जींद में 89,253 मीट्रिक टन, नरवाना में 57,500 मीट्रिक टन, जुलाना में 83,283 मीट्रिक टन, सफीदों में 76,466 मीट्रिक टन, पिल्लूखेड़ा में 59,249 मीट्रिक टन, उचाना में 82,050 मीट्रिक टन, नगूरा में 29,383 मीट्रिक टन और धमतान मंडी में 21,449 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि अब तक कुल 5,67,082 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है, जो कुल आवक का लगभग 80 प्रतिशत है। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष गेहूं के उठान की प्रक्रिया में तीव्रता लाई जाए, जिससे मंडियों में फसल का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जा सके और किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।
बॉक्स
पराली न जलाने की किसानों से अपील
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिले के सभी किसानों से आह्वान किया है कि वे खेतों में पराली न जलाएं। इससे न केवल पर्यावरण को हानि पहुंचती है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने किसानों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए कृषि यंत्रों, तकनीकों व संसाधनों का उपयोग कर पराली का वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल प्रबंधन करने की सलाह दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
जिले में अब तक अलेवा मंडी में 33,356 मीट्रिक टन, छातर में 14,540 मीट्रिक टन, जींद में 89,253 मीट्रिक टन, नरवाना में 57,500 मीट्रिक टन, जुलाना में 83,283 मीट्रिक टन, सफीदों में 76,466 मीट्रिक टन, पिल्लूखेड़ा में 59,249 मीट्रिक टन, उचाना में 82,050 मीट्रिक टन, नगूरा में 29,383 मीट्रिक टन और धमतान मंडी में 21,449 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि अब तक कुल 5,67,082 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है, जो कुल आवक का लगभग 80 प्रतिशत है। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष गेहूं के उठान की प्रक्रिया में तीव्रता लाई जाए, जिससे मंडियों में फसल का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जा सके और किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
पराली न जलाने की किसानों से अपील
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिले के सभी किसानों से आह्वान किया है कि वे खेतों में पराली न जलाएं। इससे न केवल पर्यावरण को हानि पहुंचती है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने किसानों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए कृषि यंत्रों, तकनीकों व संसाधनों का उपयोग कर पराली का वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल प्रबंधन करने की सलाह दी है।