{"_id":"681d145703e4f72b3106cb0b","slug":"brother-in-law-attacked-his-brother-in-law-along-with-his-friends-jind-news-c-199-1-sroh1006-134347-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: साले ने दोस्तों के साथ बहनोई पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: साले ने दोस्तों के साथ बहनोई पर किया हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 09 May 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
जींद। पानीपत रोड पर छह-सात लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों उसे सोने की चेन और लॉकेट तथा एक लाख 65 हजार रुपये भी छीन लिए। पुलिस ने इस मामले में दो को नामजद कर पांच-छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
करनाल निवासी विपिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 31 अक्तूबर 2017 को जींद के गांव निर्जन निवासी काफी के साथ हुई थी। शादी के करीब एक वर्ष के बाद काफी उनके परिवार के साथ झगड़ा करने लगी। वर्ष 2020 में काफी ने उनके व परिवार के खिलाफ दहेज का मुकदमा पिल्लूखेड़ा थाना में दर्ज करवाया था। इसकी पेशी अदालत सफीदों में चल रही है। काफी के मामा राजवीर, सतबीर व मामी कविता, काफी के भाई विकास ने भी उसके खिलाफ सफीदों व जींद में झूठे मुकदमे दर्ज करवा रखे हैं।
वह छह मई को मुकदमे की सुनवाई के बारे में अदालत सफीदों में आया था। जब वह अदालत का काम निपटाकर अपनी गाड़ी में सवार होकर अपने घर के लिए जा रहा था तो पानीपत रोड पर स्कॉर्पियों गाड़ी उसके सामने आकर रुकी। उसमें से सात-आठ युवक निकले, जोकि वह लाठी-डंडे लिए हुए थे। उनमें उसका साला विकास और सोनीपत जिले के गांव जागसी निवासी अंकुश भी था।
उन्होंने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की नीयत से सिर पर वार किए। उन्होंने गले से दो सोने की चेन, इसमें एक 6 तोले का लॉकेट भी है। पुलिस जांच में जुटी है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
करनाल निवासी विपिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 31 अक्तूबर 2017 को जींद के गांव निर्जन निवासी काफी के साथ हुई थी। शादी के करीब एक वर्ष के बाद काफी उनके परिवार के साथ झगड़ा करने लगी। वर्ष 2020 में काफी ने उनके व परिवार के खिलाफ दहेज का मुकदमा पिल्लूखेड़ा थाना में दर्ज करवाया था। इसकी पेशी अदालत सफीदों में चल रही है। काफी के मामा राजवीर, सतबीर व मामी कविता, काफी के भाई विकास ने भी उसके खिलाफ सफीदों व जींद में झूठे मुकदमे दर्ज करवा रखे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह छह मई को मुकदमे की सुनवाई के बारे में अदालत सफीदों में आया था। जब वह अदालत का काम निपटाकर अपनी गाड़ी में सवार होकर अपने घर के लिए जा रहा था तो पानीपत रोड पर स्कॉर्पियों गाड़ी उसके सामने आकर रुकी। उसमें से सात-आठ युवक निकले, जोकि वह लाठी-डंडे लिए हुए थे। उनमें उसका साला विकास और सोनीपत जिले के गांव जागसी निवासी अंकुश भी था।
उन्होंने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की नीयत से सिर पर वार किए। उन्होंने गले से दो सोने की चेन, इसमें एक 6 तोले का लॉकेट भी है। पुलिस जांच में जुटी है। संवाद