{"_id":"681d14fb4d87f2b2c1077cf3","slug":"it-rained-at-many-places-in-the-district-late-at-night-jind-news-c-199-1-sroh1009-134381-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: जिले में देर रात को कई स्थानों पर हुई बरसात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: जिले में देर रात को कई स्थानों पर हुई बरसात
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 09 May 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
जींद। जिले में वीरवार जिले में वीरवार रात को पिल्लू खेड़ा जींद व नरवाना क्षेत्र में बरसात हुई। बरसात के चलते आमजन को गर्मी से राहत मिली तो मंडियों में गेहूं भी भीगा।
नरवाना व पिल्लूखेड़ा क्षेत्र में हुई बरसात से मंडियों में गेहूं भीगा, हालांकि बरसात के मौसम को देखते हुए पहले से ही मंडियों में गेहूं पर तिरपाल लगाकर ढका गया था। जींद समेत जिले की सभी मंडियों में लगभग 6 लाख क्विंटल गेहूं का उठान बाकी है। बरसात के मौसम को देखते हुए जिला के प्रशासनिक अधिकारियों ने मंडियों में सभी अधिकारियों को गेहूं को भीगने से बचाने के निर्देश दिए हुए हैं। सभी एसडीएम ने कई दिन पहले भी अनाज मंडियों में दौरा कर उठान की गति बढ़ने से लेकर बरसात से बचाने को लेकर तमाम व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हुए थे। इसके बावजूद भी वीरवार देर रात को हुई बरसात के कारण गेहूं भीगा।
विज्ञापन
Trending Videos
नरवाना व पिल्लूखेड़ा क्षेत्र में हुई बरसात से मंडियों में गेहूं भीगा, हालांकि बरसात के मौसम को देखते हुए पहले से ही मंडियों में गेहूं पर तिरपाल लगाकर ढका गया था। जींद समेत जिले की सभी मंडियों में लगभग 6 लाख क्विंटल गेहूं का उठान बाकी है। बरसात के मौसम को देखते हुए जिला के प्रशासनिक अधिकारियों ने मंडियों में सभी अधिकारियों को गेहूं को भीगने से बचाने के निर्देश दिए हुए हैं। सभी एसडीएम ने कई दिन पहले भी अनाज मंडियों में दौरा कर उठान की गति बढ़ने से लेकर बरसात से बचाने को लेकर तमाम व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हुए थे। इसके बावजूद भी वीरवार देर रात को हुई बरसात के कारण गेहूं भीगा।
विज्ञापन
विज्ञापन