संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। शहर के भिवानी रोड पर स्थित एक सर्जिकल फैक्ट्री में वीरवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग को बुझाने में करीब पांच घंटे का समय लगा। जिस समय फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई उसे समय फैक्ट्री में कर्मचारी भी मौजूद थे लेकिन समय रहते हुए बाहर निकलने में कामयाब हो गए।
फैक्ट्री मालिक सतीश जिंदल ने बताया कि सुबह छह बजे एक कर्मचारी जब पानी चलाने के लिए आया तो वहां पर उसे धुआं उठता दिखाई दिया। उसने तुरंत आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी 15 मिनट की देरी से पहुंची। तब तक रूई में आग तेजी से फैली गई थी। आग से फैक्ट्री में चल रही दो मशीनों और कच्चे माल व तैयार माल को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार इमरजेंसी फंड बनाए ताकि किसी व्यापारी को कोई नुकसान होने पर उसे राहत दी जा सके।

18जेएनडी25-सर्जिकल फैक्ट्री में लगी आग में जली मशीन। स्रोत मालिक