{"_id":"69444fd85e2cb9356d0b9255","slug":"street-light-poles-have-been-installed-on-the-dividers-by-the-municipal-corporation-jind-news-c-17-roh1020-779855-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: खंभों पर खुले छोड़े बिजली के तार, हादसों के लिए कौन होगा जिम्मेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: खंभों पर खुले छोड़े बिजली के तार, हादसों के लिए कौन होगा जिम्मेदार
विज्ञापन
10...शहर के सर्कुलर रोड पर खंभे पर लगे बिजली के खुले तार। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। शहर के तमाम डिवाइडरों पर लगे खंभों पर बिजली के तार खुले छोड़े गए हैं। ये तार एक से तीन फीट की ऊंचाई पर हैं जिनसे कभी कोई हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। नगर निगम की ओर से सोनीपत रोड पर बोहर गांव में डिवाइडरों पर 50 से अधिक खंभे लगाए गए हैं। इन पर स्ट्रीट लाइटों के तार खुले छोड़े गए हैं।
इसके अलावा शहर में सर्कुलर रोड, भिवानी रोड व हिसार रोड व दिल्ली बाईपास से रुपया चौक व सुनारिया गांव के पास बने चौक तक भी 50 से अधिक खंभों पर तार खुले छोड़े गए हैं। लोगों का कहना है कि अब कोहरे का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में इन तारों की चपेट में कोई बच्चा या पशु आने से हादसा हो सकता है। इन खंभों के तार बॉक्स में अच्छी तरह से बंद किया जाने चाहिए।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
निगम क्षेत्र में शामिल कई स्थानों पर बनाए गए डिवाइडरों पर बिजली के खंभों पर तार खुले छोड़े गए हैं। इनसे हादसों का भय बना रहता है।- अमित, सुनारिया।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
सर्कुलर रोड पुल पर भी खंभों पर बिजली के तार खुले पड़े हैं। इनको जल्द ठीक नहीं कराया गया तो यहां हादसा हो सकता है।- अजीत, शहरवासी।
-- -- -- -- -- -- --
नगर निगम क्षेत्र के खंभों पर खुले छोड़े गए बिजली के तारों का पता कराकर उनको ठीक कराया जाएगा ताकि इनसे कोई हादसा न हो।
- डॉ. आनंद कुमार शर्मा, निगम आयुक्त रोहतक
Trending Videos
रोहतक। शहर के तमाम डिवाइडरों पर लगे खंभों पर बिजली के तार खुले छोड़े गए हैं। ये तार एक से तीन फीट की ऊंचाई पर हैं जिनसे कभी कोई हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। नगर निगम की ओर से सोनीपत रोड पर बोहर गांव में डिवाइडरों पर 50 से अधिक खंभे लगाए गए हैं। इन पर स्ट्रीट लाइटों के तार खुले छोड़े गए हैं।
इसके अलावा शहर में सर्कुलर रोड, भिवानी रोड व हिसार रोड व दिल्ली बाईपास से रुपया चौक व सुनारिया गांव के पास बने चौक तक भी 50 से अधिक खंभों पर तार खुले छोड़े गए हैं। लोगों का कहना है कि अब कोहरे का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में इन तारों की चपेट में कोई बच्चा या पशु आने से हादसा हो सकता है। इन खंभों के तार बॉक्स में अच्छी तरह से बंद किया जाने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
निगम क्षेत्र में शामिल कई स्थानों पर बनाए गए डिवाइडरों पर बिजली के खंभों पर तार खुले छोड़े गए हैं। इनसे हादसों का भय बना रहता है।- अमित, सुनारिया।
सर्कुलर रोड पुल पर भी खंभों पर बिजली के तार खुले पड़े हैं। इनको जल्द ठीक नहीं कराया गया तो यहां हादसा हो सकता है।- अजीत, शहरवासी।
नगर निगम क्षेत्र के खंभों पर खुले छोड़े गए बिजली के तारों का पता कराकर उनको ठीक कराया जाएगा ताकि इनसे कोई हादसा न हो।
- डॉ. आनंद कुमार शर्मा, निगम आयुक्त रोहतक

10...शहर के सर्कुलर रोड पर खंभे पर लगे बिजली के खुले तार। संवाद

10...शहर के सर्कुलर रोड पर खंभे पर लगे बिजली के खुले तार। संवाद