{"_id":"69444c14b7cdc029550e6e44","slug":"an-illegal-liquor-outlet-was-busted-in-rajpura-bhain-and-16-bottles-of-country-liquor-were-recovered-jind-news-c-199-1-sroh1006-145613-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: राजपुरा भैण में पकड़ा शराब का अवैध खुर्दा, देशी शराब मार्का की 16 बोतल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: राजपुरा भैण में पकड़ा शराब का अवैध खुर्दा, देशी शराब मार्का की 16 बोतल बरामद
विज्ञापन
18जेएनडी13-राजपुरा भैण में शराब अवैध बेचते हुए पकड़ा गया व्यक्ति। स्रोत विभाग
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। आबकारी विभाग की टीम ने वीरवार को गांव राजपुरा भैण में छापेमारी कर शराब का अवैध खुर्दा पकड़ा। टीम ने 16 बोतल भी बरामद की। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि गांव राजपुरा भैण में अवैध शराब का खुर्दा चलाया जा रहा है। सूचना पर टीम का गठन किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक संदीप कुमार, संदीप, प्रवीण और टेंडरी मोड चौकी पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।
टीम ने गांव राजपुरा भैण में बताए गए स्थान पर छापेमारी की तो वहां एक व्यक्ति शराब बेचते हुए मिला। टीम ने मौके से देशी शराब मार्का की 16 बोतल बरामद की।
व्यक्ति से पूछताछ में अपनी पहचान गांव राजपुरा भैण निवासी ईश्वर बताई। ईश्वर से शराब बेचने का लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं सका। बिना लाइसेंस के शराब बेचने पर ईश्वर को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त पुनीत शर्मा ने बताया कि जिला में कहीं भी शराब का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। इस तरह की सूचना मिलेगी वहीं आबकारी विभाग सख्ती से कार्रवाई करेगा।
Trending Videos
जींद। आबकारी विभाग की टीम ने वीरवार को गांव राजपुरा भैण में छापेमारी कर शराब का अवैध खुर्दा पकड़ा। टीम ने 16 बोतल भी बरामद की। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि गांव राजपुरा भैण में अवैध शराब का खुर्दा चलाया जा रहा है। सूचना पर टीम का गठन किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक संदीप कुमार, संदीप, प्रवीण और टेंडरी मोड चौकी पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने गांव राजपुरा भैण में बताए गए स्थान पर छापेमारी की तो वहां एक व्यक्ति शराब बेचते हुए मिला। टीम ने मौके से देशी शराब मार्का की 16 बोतल बरामद की।
व्यक्ति से पूछताछ में अपनी पहचान गांव राजपुरा भैण निवासी ईश्वर बताई। ईश्वर से शराब बेचने का लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं सका। बिना लाइसेंस के शराब बेचने पर ईश्वर को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त पुनीत शर्मा ने बताया कि जिला में कहीं भी शराब का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। इस तरह की सूचना मिलेगी वहीं आबकारी विभाग सख्ती से कार्रवाई करेगा।