सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   A modern community health center will be built in Kandela village at a cost of Rs 20 crore.

Jind News: कंडेला गांव में 20 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद Updated Sat, 24 Jan 2026 10:58 PM IST
विज्ञापन
A modern community health center will be built in Kandela village at a cost of Rs 20 crore.
24जेएनडी16: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन। संवाद
विज्ञापन
कंडेला। कंडेला गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी पहल होने जा रही है। गांव में करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से चार एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत कंडेला ने चार एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है।
Trending Videos

इस परियोजना से न केवल कंडेला बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। गांव और आसपास के क्षेत्र के लिए बेहद खुशी की बात है। अभी तक ग्रामीणों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए भी शहर के नागरिक अस्पताल जींद या निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इससे खासकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यात्रा का खर्च, समय की बर्बादी और भीड़भाड़ जैसी समस्याएं आम थीं। वर्तमान में कंडेला में एक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन जगह की कमी के कारण वहां कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं। चिकित्सकों के बैठने, मरीजों की जांच और आधुनिक उपकरणों की स्थापना के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है।
संसाधनों की कमी के चलते कई बार मरीजों को रेफर करना पड़ता है। इसके बावजूद कंडेला स्वास्थ्य केंद्र पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं।
बाक्स
गांव में चार एकड़ में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। केंद्र में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, सिटी स्कैन, लैब जांच, आपातकालीन सेवाएं, प्रसूति एवं शिशु देखभाल, ऑपरेशन थिएटर और पर्याप्त बेड होंगे। इसके अलावा डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों के लिए भी बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।-नीलम देवी, सरपंच कंडेला।
बाक्स
केंद्र के बनने से ग्रामीणों को को इलाज के लिए शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। समय पर इलाज मिलने से गंभीर बीमारियों में भी राहत मिलेगी। यह परियोजना ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।-डॉ. सुमन कोहली, सीएमओ नागरिक अस्पताल
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed