{"_id":"69750fe027c09a155f012323","slug":"fisheries-department-put-medicine-in-nagkshetra-lake-jind-news-c-199-1-sroh1009-147506-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: नागक्षेत्र सरोवर में मत्स्य विभाग ने डलवाई दवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: नागक्षेत्र सरोवर में मत्स्य विभाग ने डलवाई दवा
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। सफीदों के महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर में शुक्रवार को पानी में अमोनिया ज्यादा होने के कारण मछलियां मर गई थीं। जो सरोवर के घाट पर इकट्ठी हो गईं। मत्स्य विभाग ने पानी की जांच के लिए नमूना हिसार लैब में भेज दिया।
नागक्षेत्र सरोवर पर आए श्रद्धालुओं ने घाट मर मरी मछलियों की सूचना मंदिर प्रशासन, पालिका प्रशासन व एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को दी। पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अदलखा बिट्टा, मंदिर के पुजारी यतींद्र कौशिक मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मत्स्य विभाग के अधिकारियों को भेजा। विभाग के अधिकारियों ने दवाई डलवाई। नागक्षेत्र सरोवर में नहर का पानी डलवाया गया।
इसके बाद पानी के रंग में भी सुधार आया और दोबारा मछली मरने की शिकायत नहीं आई। इसके अलावा नागक्षेत्र सरोवर में नहर का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रहा था। इसके कारण पानी में अमोनिया बन गया। इसमें अब ताजा पानी आने के बाद यह समस्या नहीं रही।
बाक्स
नागक्षेत्र सरोवर में मछली मरने की सूचना के बाद पानी का नमूना जांच के लिए भिजवा दिए गए थे। तालाब में जरूरत के अनुसार दवा डलवाई गई। नहर का पानी भी तालाब में डलवाया गया। -अंकिता देवी, मत्स्य अधिकारी जींद।
Trending Videos
नागक्षेत्र सरोवर पर आए श्रद्धालुओं ने घाट मर मरी मछलियों की सूचना मंदिर प्रशासन, पालिका प्रशासन व एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को दी। पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अदलखा बिट्टा, मंदिर के पुजारी यतींद्र कौशिक मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मत्स्य विभाग के अधिकारियों को भेजा। विभाग के अधिकारियों ने दवाई डलवाई। नागक्षेत्र सरोवर में नहर का पानी डलवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पानी के रंग में भी सुधार आया और दोबारा मछली मरने की शिकायत नहीं आई। इसके अलावा नागक्षेत्र सरोवर में नहर का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रहा था। इसके कारण पानी में अमोनिया बन गया। इसमें अब ताजा पानी आने के बाद यह समस्या नहीं रही।
बाक्स
नागक्षेत्र सरोवर में मछली मरने की सूचना के बाद पानी का नमूना जांच के लिए भिजवा दिए गए थे। तालाब में जरूरत के अनुसार दवा डलवाई गई। नहर का पानी भी तालाब में डलवाया गया। -अंकिता देवी, मत्स्य अधिकारी जींद।