{"_id":"696f121b79a510824c0d488f","slug":"after-10-daughters-woman-gave-birth-to-a-son-in-jind-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दस बेटियों के बाद मां ने बेटे को दिया जन्म: पिता ने नाम रखा दिलखुश, फतेहाबाद के बाद अब जिंद से आया मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दस बेटियों के बाद मां ने बेटे को दिया जन्म: पिता ने नाम रखा दिलखुश, फतेहाबाद के बाद अब जिंद से आया मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 20 Jan 2026 10:57 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा में फतेहाबाद के बाद अब जिंद में एक महिला ने 10 बेटियों के बाद एक बच्चे को जन्म दिया है। पिता ने बच्चे का नाम दिलखुश रखा है।
बेटे के जन्म पर परिवार में खुशी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बेटे की चाह में उचाना खुर्द गांव की रितु ने 11 बच्चे पैदा कर डाले। शुक्र है, सोमवार को उचाना के नागरिक अस्पताल में रितु को बेटा पैदा हुआ जिससे परिवार खुशी से झूम उठा। बेटे का नाम दिलखुश रखा गया। रितु की 24 साल पहले सुरेंद्र से शादी हुई थी। सुरेंद्र दिहाड़ी मजदूर हैं। प्रसव पीड़ा होने पर रितु को उचाना के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां स्टाफ नर्स सुमन लता ने रितु की नार्मल डिलीवरी कराई। जैसे ही बेटा होने की खबर आई, पति सुरेंद्र समेत घर वाले खुशी से झूम उठे।
सुरेंद्र ने कहा कि 10 बेटियों के बाद जन्मे लड़के का नाम हमने दिलखुश रखा है। आखिरी बेटी का निधन हो चुका है। फिलहाल, नौ बेटियां स्वस्थ हैं।
15 दिन पहले भी जन्मा था दिलखुश
फतेहाबाद जिले के ढाणी भोजराज के रहने वाले संजय की पत्नी सुनीता ने भी उचाना के एक निजी अस्पताल में 10 बच्चियों के बाद बेटे को जन्म दिया था। इसका नाम भी दिलखुश रखा गया था। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण डॉक्टरों ने खून चढ़ाकर सुनीता की डिलीवरी कराई थी। पिता संजय की हंसी तब उड़ी, जब वह अपने सभी बच्चों का नाम तक नहीं बता पाए थे। सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
Trending Videos
सुरेंद्र ने कहा कि 10 बेटियों के बाद जन्मे लड़के का नाम हमने दिलखुश रखा है। आखिरी बेटी का निधन हो चुका है। फिलहाल, नौ बेटियां स्वस्थ हैं।
15 दिन पहले भी जन्मा था दिलखुश
फतेहाबाद जिले के ढाणी भोजराज के रहने वाले संजय की पत्नी सुनीता ने भी उचाना के एक निजी अस्पताल में 10 बच्चियों के बाद बेटे को जन्म दिया था। इसका नाम भी दिलखुश रखा गया था। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण डॉक्टरों ने खून चढ़ाकर सुनीता की डिलीवरी कराई थी। पिता संजय की हंसी तब उड़ी, जब वह अपने सभी बच्चों का नाम तक नहीं बता पाए थे। सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉक्टर बोले-ऐसा रिस्क हो सकता है जानलेवा
जींद नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला कहते हैं कि महिलाएं दो या तीन से ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं तो बच्चेदानी बहुत कमजोर हो जाती है। इससे मां के साथ पेट में पल रहे बच्चे को भी खतरा होता है। महिलाएं ऐसा रिस्क न लें। यह जानलेवा हो सकता है। ऐसी महिलाओं में अक्सर खून की कमी भी हो जाती है।
80 फीसदी दंपती चाहते हैं एक बेटा जरूर हो
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (2019-2021) के आंकड़े बताते हैं कि 80 फीसदी लोग एक बेटा जरूर चाहते हैं। कई दंपती तो बेटा होने की चाह पूरी होने तक बच्चे पैदा करते हैं। देश में मेघालय इकलौता राज्य है जहां बेटियों को बेटों से ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है।
प्रदेश में बढ़ीं, जींद में घटी बेटियां
जींद के एक घर में 10 बेटियां पैदा हो जाने की सुर्खियों के बीच यहां लिंगानुपात की तस्वीर चिंताजनक है। जिले में वर्ष 2024 (919) के मुकाबले 2025 में 1000 लड़कों पर बेटियां 918 ही रह गई थीं। जबकि, इसी अवधि में हरियाणा में बेटियों की संख्या में 16 अंकों की जबर्दस्त बढ़त (923) हासिल हुई थी।
जींद नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला कहते हैं कि महिलाएं दो या तीन से ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं तो बच्चेदानी बहुत कमजोर हो जाती है। इससे मां के साथ पेट में पल रहे बच्चे को भी खतरा होता है। महिलाएं ऐसा रिस्क न लें। यह जानलेवा हो सकता है। ऐसी महिलाओं में अक्सर खून की कमी भी हो जाती है।
80 फीसदी दंपती चाहते हैं एक बेटा जरूर हो
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (2019-2021) के आंकड़े बताते हैं कि 80 फीसदी लोग एक बेटा जरूर चाहते हैं। कई दंपती तो बेटा होने की चाह पूरी होने तक बच्चे पैदा करते हैं। देश में मेघालय इकलौता राज्य है जहां बेटियों को बेटों से ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है।
प्रदेश में बढ़ीं, जींद में घटी बेटियां
जींद के एक घर में 10 बेटियां पैदा हो जाने की सुर्खियों के बीच यहां लिंगानुपात की तस्वीर चिंताजनक है। जिले में वर्ष 2024 (919) के मुकाबले 2025 में 1000 लड़कों पर बेटियां 918 ही रह गई थीं। जबकि, इसी अवधि में हरियाणा में बेटियों की संख्या में 16 अंकों की जबर्दस्त बढ़त (923) हासिल हुई थी।