{"_id":"68c4673d3794a4e846066cfc","slug":"announcement-of-giving-a-grant-of-21-lakhs-for-setting-up-a-library-in-jat-dharamshala-jind-news-c-198-1-rew1001-225605-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: जाट धर्मशाला में लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 21 लाख का अनुदान देने की घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: जाट धर्मशाला में लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 21 लाख का अनुदान देने की घोषणा
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन

फोटो: 20रेवाड़ी। जाट धर्मशाला रेवाड़ी में जागृति पत्रिका का विमोचन करते हुए उद्योग, वाणिज्य,
विज्ञापन
रेवाड़ी। स्थानीय जाट धर्मशाला में जागृति पत्रिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य और वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने शिरकत की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय लोगों को अपने साथ भारी भेदभाव देखने को मिला। जाट धर्मशाला में लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 21 लाख का अनुदान देने की घोषणा की गई।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र को प्रदूषण से बचाने के लिए हर आदमी को कम से कम दो पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विवाह-शादी आदि समारोह में हमें कार्ड छपवाने की बजाय मोबाइल फोन से मैसेज देना चाहिए जिससे कि कागज खर्च ना हो। यह कागज पेड़ की छाल से बनता है। पेड़ों की हमें रक्षा करनी चाहिए। उद्योग मंत्री ने कहा कि जाट समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है।
इस अवसर पर राव नरबीर सिंह ने जाट धर्मशाला में लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 21 लाख रुपये का अनुदान देने, सीएसआर स्कीम के तहत जाट धर्मशाला की छत पर 35 लाख का सोलर पावर प्लांट लगाने और रेवाड़ी जिले की एक आईटीआई में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करवाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि जाटूसाना हलके से वह पहली बार विधायक बने थे इसीलिए रेवाड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अनुमति से एक आईएमटी मंजूर करवाई गई है। प्रदेश में कुल 10 आईएमटी विकसित की जानी है जिनमें से 6 घोषित की जा चुकी हैं। शेष चार भी जल्दी घोषित कर दी जाएंगी।
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, जाट समाज के प्रधान सूरत सिंह, सुनील पाल्हावास, दीपचंद, प्राचार्य सुमन गुलिया, रामकिशन मैहला, सरपंच महेंद्र सिंह ने भी विचार रखे। इस अवसर पर जागृति पत्रिका के प्रकाशक व स्व. हरीराम सांगवान के सुपुत्र जयप्रकाश सांगवान, बलबीर सिंह, हवा सिंह, पैरा ओलंपियन टेकचंद महलावत, महेंद्र सिंह चौहान, मनोज सैनी इत्यादि मौजूद रहे।

Trending Videos
मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र को प्रदूषण से बचाने के लिए हर आदमी को कम से कम दो पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विवाह-शादी आदि समारोह में हमें कार्ड छपवाने की बजाय मोबाइल फोन से मैसेज देना चाहिए जिससे कि कागज खर्च ना हो। यह कागज पेड़ की छाल से बनता है। पेड़ों की हमें रक्षा करनी चाहिए। उद्योग मंत्री ने कहा कि जाट समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर राव नरबीर सिंह ने जाट धर्मशाला में लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 21 लाख रुपये का अनुदान देने, सीएसआर स्कीम के तहत जाट धर्मशाला की छत पर 35 लाख का सोलर पावर प्लांट लगाने और रेवाड़ी जिले की एक आईटीआई में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करवाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि जाटूसाना हलके से वह पहली बार विधायक बने थे इसीलिए रेवाड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अनुमति से एक आईएमटी मंजूर करवाई गई है। प्रदेश में कुल 10 आईएमटी विकसित की जानी है जिनमें से 6 घोषित की जा चुकी हैं। शेष चार भी जल्दी घोषित कर दी जाएंगी।
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, जाट समाज के प्रधान सूरत सिंह, सुनील पाल्हावास, दीपचंद, प्राचार्य सुमन गुलिया, रामकिशन मैहला, सरपंच महेंद्र सिंह ने भी विचार रखे। इस अवसर पर जागृति पत्रिका के प्रकाशक व स्व. हरीराम सांगवान के सुपुत्र जयप्रकाश सांगवान, बलबीर सिंह, हवा सिंह, पैरा ओलंपियन टेकचंद महलावत, महेंद्र सिंह चौहान, मनोज सैनी इत्यादि मौजूद रहे।