सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Announcement of giving a grant of 21 lakhs for setting up a library in Jat Dharamshala

Jind News: जाट धर्मशाला में लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 21 लाख का अनुदान देने की घोषणा

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद Updated Sat, 13 Sep 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
Announcement of giving a grant of 21 lakhs for setting up a library in Jat Dharamshala
फोटो: 20रेवाड़ी। जाट धर्मशाला रेवाड़ी में जागृति पत्रिका का विमोचन करते हुए उद्योग, वाणिज्य,
विज्ञापन
रेवाड़ी। स्थानीय जाट धर्मशाला में जागृति पत्रिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य और वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने शिरकत की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय लोगों को अपने साथ भारी भेदभाव देखने को मिला। जाट धर्मशाला में लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 21 लाख का अनुदान देने की घोषणा की गई।
loader
Trending Videos

मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र को प्रदूषण से बचाने के लिए हर आदमी को कम से कम दो पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विवाह-शादी आदि समारोह में हमें कार्ड छपवाने की बजाय मोबाइल फोन से मैसेज देना चाहिए जिससे कि कागज खर्च ना हो। यह कागज पेड़ की छाल से बनता है। पेड़ों की हमें रक्षा करनी चाहिए। उद्योग मंत्री ने कहा कि जाट समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवसर पर राव नरबीर सिंह ने जाट धर्मशाला में लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 21 लाख रुपये का अनुदान देने, सीएसआर स्कीम के तहत जाट धर्मशाला की छत पर 35 लाख का सोलर पावर प्लांट लगाने और रेवाड़ी जिले की एक आईटीआई में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करवाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि जाटूसाना हलके से वह पहली बार विधायक बने थे इसीलिए रेवाड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अनुमति से एक आईएमटी मंजूर करवाई गई है। प्रदेश में कुल 10 आईएमटी विकसित की जानी है जिनमें से 6 घोषित की जा चुकी हैं। शेष चार भी जल्दी घोषित कर दी जाएंगी।



समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, जाट समाज के प्रधान सूरत सिंह, सुनील पाल्हावास, दीपचंद, प्राचार्य सुमन गुलिया, रामकिशन मैहला, सरपंच महेंद्र सिंह ने भी विचार रखे। इस अवसर पर जागृति पत्रिका के प्रकाशक व स्व. हरीराम सांगवान के सुपुत्र जयप्रकाश सांगवान, बलबीर सिंह, हवा सिंह, पैरा ओलंपियन टेकचंद महलावत, महेंद्र सिंह चौहान, मनोज सैनी इत्यादि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed