{"_id":"691f612ba63eee3a3d0563c4","slug":"consider-the-similarities-between-sikh-traditions-jind-news-c-199-1-jnd1010-144181-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: सिख परंपराओं की समानता पर विचार रखे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: सिख परंपराओं की समानता पर विचार रखे
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
20जेएनडी13: गुरु तेग बहादुर जी के त्याग और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि। स्रोत संस्था
विज्ञापन
नरवाना। एसडी महिला महाविद्यालय में सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर वीरवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्षा डॉ. नयनदीप ने की।
इतिहास प्रवक्ता डॉ. शालू सचदेवा ने मुख्य अतिथि व आए मेहमानों का स्वागत कर परिचय साझा किया। इसके बाद सभागार में गुरु तेग बहादुर के त्याग और बलिदान पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री दिखाई गई। इसने छात्राओं को गहराई से प्रभावित किया।
ग्रेवाल ने गुरु तेग बहादुर के जीवन की प्रेरणादायक गाथा सुनाते हुए साहस, समर्पण और धार्मिक स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला। पवनदीप कौर ने विषय पर पीपीटी प्रस्तुत की जबकि अंग्रेजी विभागाध्यक्ष मधु शर्मा ने सनातन और सिख परंपराओं की समानता पर विचार रखे। अंत में डॉ. नयनदीप ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
Trending Videos
इतिहास प्रवक्ता डॉ. शालू सचदेवा ने मुख्य अतिथि व आए मेहमानों का स्वागत कर परिचय साझा किया। इसके बाद सभागार में गुरु तेग बहादुर के त्याग और बलिदान पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री दिखाई गई। इसने छात्राओं को गहराई से प्रभावित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रेवाल ने गुरु तेग बहादुर के जीवन की प्रेरणादायक गाथा सुनाते हुए साहस, समर्पण और धार्मिक स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला। पवनदीप कौर ने विषय पर पीपीटी प्रस्तुत की जबकि अंग्रेजी विभागाध्यक्ष मधु शर्मा ने सनातन और सिख परंपराओं की समानता पर विचार रखे। अंत में डॉ. नयनदीप ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।