Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Former minister Ranjit Chautala said in Jind that there was no scope for vote theft during the elections.
{"_id":"692002f4158841709309c6b9","slug":"video-former-minister-ranjit-chautala-said-in-jind-that-there-was-no-scope-for-vote-theft-during-the-elections-2025-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला बोले- चुनाव के दौरान वोट चोरी की नहीं कोई गुंजाइश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला बोले- चुनाव के दौरान वोट चोरी की नहीं कोई गुंजाइश
प्रदेश के पूर्व बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों को लेकर कहा कि वोट चोरी नहीं हो सकते। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ही आधिकारिक विपक्षी दल है। कांग्रेस के 37 विधायक हैं और भूपेंद्र हुड्डा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। वह जींद में अपने समर्थकों की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में वोट चोरी से भाजपा द्वारा अपनी सरकार बनाए जाने के कांग्रेस के आरोपों से जुड़े सवाल पर उन्होंने मतदान केंद्र से लेकर मतगणना केंद्र के अंदर सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के एजेंट बैठते हैं। ऐसे में वोट चोरी की कोई गुंजाइश नहीं बचती है। वह नहीं मानते हैं कि वोट चोरी हो सकती है। राजनीतिक दल इस तरह के आरोप जब- तब लगाते रहते हैं, लेकिन इनमें कोई सच्चाई नहीं है।
भविष्य की राजनीति का फैसला समर्थकों से चर्चा के बाद
पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला से जब उनके भाजपा, कांग्रेस या जेजेपी में से किसी दल में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि अपने समर्थकों से चर्चा और सलाह-मश्विरा करने के बाद ही वह अपने अगले राजनीतिक मुकाम बारे फैसला करेंगे। जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के उनके जेजेपी में आने का निमंत्रण दिए जाने से जुड़े सवाल पर रणजीत सिंह ने कहा कि उनकी इस मामले में किसी से बात नहीं हुई है।
चौधरी देवीलाल के परिवार को एकजुट करने से जुड़े सवाल पर रणजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने अजय सिंह चौटाला और अभय सिंह चौटाला के सामने बात रखी थी, लेकिन दोनों ने जिस तरह के बयान मीडिया में दिए, उससे आगे कुछ बचा नहीं है।
सात दिसंबर को जींद के जुलाना में जेजेपी की स्थापना दिवस रैली में आने को लेकर रणजीत चौटाला ने कहा कि उन्हें रैली में आने का कोई आधिकारिक निमंत्रण अभी तक नहीं मिला है। उन्हें आधिकारिक निमंत्रण मिलता है, तो वह इस पर फैसला करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।