{"_id":"581f70014f1c1b5915b376d2","slug":"jind-murder-yong-man-2-arrest-police-harayana","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवक की गोली से मौत मामले में दो आरोपी रिमांड पर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
युवक की गोली से मौत मामले में दो आरोपी रिमांड पर
अमर उजाला ब्यूरो, जींद
Updated Sun, 06 Nov 2016 11:31 PM IST
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
Trending Videos
बस स्टैंड के निकट गाड़ी में सवार युवक की गोली लगने मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से पता करेगी कि युवक को गोली इत्तफाकिया लगी है या इसमें साजिश थी। ज्ञात रहे कि गांव बड़ौदी निवासी कप्तान को कार में बैठा था और इस दौरान गांव पोकरीखेड़ी निवासी संदीप के हाथ में मौजूद पिस्तौल से निकली गोली लगने से मौत हो गई। जिस पिस्तौल से गोली चली थी वह पिस्तौल कप्तान के गांव के ही जसबीर की थी। कप्तान को गोली लगने के बाद दोनों आरोपी ही उसे नागरिक अस्पताल में लेकर आए थे और उन्होंने पुलिस को इत्तफाकिया तौर पर गोली लगने की बात कही थी। लेकिन बाद में मृतक कप्तान के चचेरे भाई राजीव ने उसकी मौत पर साजिश होने की बात कही थी।
इसमें गांव बड़ौदी निवासी जसबीर, विकास, कर्ण सिंह व राममूर्ति पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने गांव पोकरीखेड़ी निवासी संदीप सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गांव पोकरीखेड़ी निवासी संदीप, गांव बड़ौदी निवासी जसबीर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
सिविल लाइन चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पता किया जाएगा कि युवक की हत्या की गई है या इत्तफाकिया तौर पर गोली चली है। इसके बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से पता करेगी कि युवक को गोली इत्तफाकिया लगी है या इसमें साजिश थी। ज्ञात रहे कि गांव बड़ौदी निवासी कप्तान को कार में बैठा था और इस दौरान गांव पोकरीखेड़ी निवासी संदीप के हाथ में मौजूद पिस्तौल से निकली गोली लगने से मौत हो गई। जिस पिस्तौल से गोली चली थी वह पिस्तौल कप्तान के गांव के ही जसबीर की थी। कप्तान को गोली लगने के बाद दोनों आरोपी ही उसे नागरिक अस्पताल में लेकर आए थे और उन्होंने पुलिस को इत्तफाकिया तौर पर गोली लगने की बात कही थी। लेकिन बाद में मृतक कप्तान के चचेरे भाई राजीव ने उसकी मौत पर साजिश होने की बात कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें गांव बड़ौदी निवासी जसबीर, विकास, कर्ण सिंह व राममूर्ति पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने गांव पोकरीखेड़ी निवासी संदीप सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गांव पोकरीखेड़ी निवासी संदीप, गांव बड़ौदी निवासी जसबीर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
सिविल लाइन चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पता किया जाएगा कि युवक की हत्या की गई है या इत्तफाकिया तौर पर गोली चली है। इसके बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।