{"_id":"6949a7854e1d5b2b600cb216","slug":"dr-ramesh-panchal-has-become-the-state-president-of-the-indian-dental-association-jind-news-c-199-1-sroh1009-145822-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: डॉ. रमेश पांचाल बने बने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: डॉ. रमेश पांचाल बने बने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। रोहतक में आयोजित एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में डिप्टी सिविल सर्जन (डेंटल) डॉ. रमेश पांचाल को सर्वसम्मति से इंडियन डेंटल एसोसिएशन हरियाणा (आईडीए) का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। डॉ. अजय खत्री को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। नव निर्वाचित पदाधिकारियों के चयन पर प्रदेशभर से आए डेंटल सर्जनों ने खुशी जताई।
प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद डॉ. रमेश पांचाल ने कहा कि एसोसिएशन प्रदेश में ओरल कैंसर और ओरल हेल्थ के प्रति जनजागरूकता को लेकर बड़ा अभियान शुरू करेगी। इसके तहत ईंट-भट्ठों, ग्रामीण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों और जेलों तक जाकर लोगों को मुंह के कैंसर और दंत रोगों से बचाव की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को दांतों की बीमारियों से बचाने तथा उनके उपचार में हर संभव मदद की जाएगी।
डॉ पांचाल ने बताया कि हाल ही में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ अशोक डोबले के नेतृत्व में मुंबई में आयोजित डी-20 अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में ओरल हेल्थ को मजबूत करने की नीति पर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई थी। सेमिनार में कई देशों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया, जिससे ओरल हेल्थ को लेकर वैश्विक अनुभव साझा किए गए।
उन्होंने कहा कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन हरियाणा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के लोगों को डेंटल कैंसर से सुरक्षित रखना और ओरल हेल्थ को सशक्त बनाना है। इसके लिए एसोसिएशन सरकार के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी।
इस अवसर पर डॉ. सतीश गर्ग, डॉ. जोगेंद्र जांगड़ा, डॉ. नीतू, डॉ. विकास, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. चंचल, डॉ. राकेश रोहिला, डॉ. अजय छिकारा, डॉ. आशीष सिक्का, डॉ. नेहा सैनी मौजूद रहे।
एचसीडीएसए के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं डॉ. पांचाल
इंडियन डेंटल एसोसिएशन हरियाणा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश पांचाल इससे पहले हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन (एचसीडीएसए) के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना सैंपल लेने, जांच और उपचार का रिकॉर्ड कायम किया था।
Trending Videos
जींद। रोहतक में आयोजित एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में डिप्टी सिविल सर्जन (डेंटल) डॉ. रमेश पांचाल को सर्वसम्मति से इंडियन डेंटल एसोसिएशन हरियाणा (आईडीए) का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। डॉ. अजय खत्री को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। नव निर्वाचित पदाधिकारियों के चयन पर प्रदेशभर से आए डेंटल सर्जनों ने खुशी जताई।
प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद डॉ. रमेश पांचाल ने कहा कि एसोसिएशन प्रदेश में ओरल कैंसर और ओरल हेल्थ के प्रति जनजागरूकता को लेकर बड़ा अभियान शुरू करेगी। इसके तहत ईंट-भट्ठों, ग्रामीण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों और जेलों तक जाकर लोगों को मुंह के कैंसर और दंत रोगों से बचाव की जानकारी दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को दांतों की बीमारियों से बचाने तथा उनके उपचार में हर संभव मदद की जाएगी।
डॉ पांचाल ने बताया कि हाल ही में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ अशोक डोबले के नेतृत्व में मुंबई में आयोजित डी-20 अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में ओरल हेल्थ को मजबूत करने की नीति पर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई थी। सेमिनार में कई देशों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया, जिससे ओरल हेल्थ को लेकर वैश्विक अनुभव साझा किए गए।
उन्होंने कहा कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन हरियाणा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के लोगों को डेंटल कैंसर से सुरक्षित रखना और ओरल हेल्थ को सशक्त बनाना है। इसके लिए एसोसिएशन सरकार के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी।
इस अवसर पर डॉ. सतीश गर्ग, डॉ. जोगेंद्र जांगड़ा, डॉ. नीतू, डॉ. विकास, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. चंचल, डॉ. राकेश रोहिला, डॉ. अजय छिकारा, डॉ. आशीष सिक्का, डॉ. नेहा सैनी मौजूद रहे।
एचसीडीएसए के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं डॉ. पांचाल
इंडियन डेंटल एसोसिएशन हरियाणा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश पांचाल इससे पहले हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन (एचसीडीएसए) के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना सैंपल लेने, जांच और उपचार का रिकॉर्ड कायम किया था।