Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Electricity employees held a gate meeting and a symbolic hunger strike in Julana, Jind, in protest against the online transfer policy
{"_id":"694a6cf1a63a0a2ae100e5bd","slug":"video-electricity-employees-held-a-gate-meeting-and-a-symbolic-hunger-strike-in-julana-jind-in-protest-against-the-online-transfer-policy-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के जुलाना में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों की गेट मीटिंग व सांकेतिक भूख हड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के जुलाना में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों की गेट मीटिंग व सांकेतिक भूख हड़ताल
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की जुलाना सब डिवीजन में आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन इकाई की ओर से ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने तीन घंटे तक सांकेतिक भूख हड़ताल भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन प्रधान जयबीर लाठर ने की, जबकि संचालन सचिव बलजीत खत्री ने किया।
गेट मीटिंग के दौरान बिजली कर्मचारियों ने निगम अधिकारियों और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को कर्मचारी विरोधी बताया। कर्मचारियों का कहना था कि इस नीति से तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन इकाई के सचिव बलजीत खत्री ने कहा कि कर्मचारियों का बार-बार तबादला किया जाना जोखिम भरा साबित हो सकता है।
उन्होंने बताया कि जब किसी तकनीकी कर्मचारी का नई जगह तबादला किया जाता है तो उसे वहां की बिजली लाइनों, फीडरों और तकनीकी व्यवस्थाओं को समझने में समय लगता है। इस दौरान कर्मचारी हादसे का शिकार भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कर्मचारियों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ा है।
सचिव बलजीत खत्री ने कहा कि इसी कारण बिजली कर्मचारी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि यह नीति कर्मचारियों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना कर्मचारियों से विचार-विमर्श किए लागू की गई यह पॉलिसी जमीनी हकीकत से परे है और इससे विभागीय कार्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्रम के अंत में बिजली कर्मचारियों ने बिजली मंत्री अनिल विज के नाम अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपमंडल अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने सरकार से ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को तुरंत रद्द करने की मांग की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।