हरियाणा में ड्रग ओवरडोज से युवक की मौत: पीड़ित बहन ने पुलिस को दी शिकायत, पंजाब का रहने वाला था मृतक
पंजाब के युवक की हरियाणा के नरवाना में ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई। पुलिस को मृतक की बहन ने शिकायत दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
रेलवे फाटक नरवाना के पास झाड़ियों में मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई थी। मृतक युवक की पहचान मानसा निवासी 29 वर्षीय तरसेम के तौर पर हुई है। जीआरपी ने मामले में मानसा निवासी तरसेम के दोस्त बिट्टू और राहुल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
बाद में उसे पता चला कि वह अपने दोस्तों राहुल और बिट्टू के साथ नशा करने के लिए नरवाना आया था। इस दौरान तरसेम ने ज्यादा नशा कर लिया और उसकी मौत हो गई। मनसा के थाने में पुलिस ने राहुल और बिट्टू से पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि तीनों ने नरवाना से आगे गोशाला के पास से चिट्टा खरीदा था और रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में नशा करने लगे। तरसेम ने अपने हाथ में इंजेक्शन लगाया तो वह तड़पने लगा। तभी राहुल और बिट्टू ने पड़ोस से गर्म पानी लाकर तरसेम को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे कोई आराम नहीं हुआ। राहुल और बिट्टू उसे छोड़कर डर के मारे अपने घर चले गए। पुलिस ने राहुल और बिट्टू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।#WATCH जींद(हरियाणा): जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया, "नरवाना में 19 दिसंबर को एक शव मिला था जिसकी पहचान मानसा के एक लड़के के रूप में हुई। उसकी बहन ने शिकायत दी कि वह अपने 2 दोस्तों के साथ नरवाना आया था जिन्होंने इसके साथ ड्रग्स किया और जब वह तड़पने लगा तब उसे छोड़कर भाग गए।… pic.twitter.com/JlJGEm3bET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2025