{"_id":"6966ae0db97f02e17c02fb24","slug":"eight-lakh-rupees-were-swindled-in-the-name-of-the-shop-jind-news-c-199-1-sroh1006-146931-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: दुकान के नाम पर आठ लाख रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: दुकान के नाम पर आठ लाख रुपये ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। जिले में ठगी की वारदात सामने आई हैं। दुकान के नाम पर आठ लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।
बागड़ू खुर्द निवासी सतपाल ने पुलिस एफआईआर में बताया कि सिल्लाखेड़ी गांव निवासी अनूप ने 12 सितंबर 2024 में उन्हें एक दुकान लगभग 18 वर्ग गज सफीदों में दिलवाने के लिए कहा। फिर उसने संदीप और उसकी पत्नी पिंकी रानी से मिलवाया। तीनों ने दुकान दिखाई और कहा कि मौजूदा दुकान पिंकी रानी के नाम है।
फिर उन्होंने दुकान के कागजात दिखाए जो सही थे। तीनों ने उक्त दुकान का सौदा आठ लाख रुपये में किया। फिर उन्होंने चार लाख रुपये पिंकी को दे दिए अन्य बाकी चार लाख रुपये अनूप व संदीप ने अपने बैंक खातों में डलवा लिए।
पिंकी ने 12 सितंबर 2024 को सफीदों तहसील में स्टाम्प पेपर खरीदकर उसके साथ एक एग्रीमेंट लिखवाया। उस समय आरोपी अनूप व संदीप भी थे। अनूप ने बतौर गवाह अपने हस्ताक्षर किए व इस एग्रीमेंट को तीनों आरोपियों ने नोटरी पब्लिक वकील शालिनी गुप्ता के रजिस्टर में दर्ज करवाया। फिर एग्रीमेंट पर फोटो करवाए। उसे कहा गया कि जब चाहे रजिस्ट्री करवा लेना। लगभग एक माह बाद उसने रजिस्ट्री करवाने बारे कहा तो आरोपी अनूप व संदीप ने कहा कि अभी रजिस्ट्री नहीं करवा सकते क्योंकि दुकान मे कोई कानूनी अड़चन आ गई है और उसको दूर करने के लिए आपको एक लाख रुपये और देने होंगे।
फिर उन्होंने एक लाख रुपये देने से इनकार कर दिया। बाद में पता चला कि इस दुकान पर कोर्ट केस चल रहा था और पिंकी आदि इस केस को हार चुके हैं। इन लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी करने की नीयत से आठ लाख रुपये लिए हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
युवक से अज्ञात ने दो लाख रुपये ठगे
जींद। जिले के गांव शामलो खुर्द निवासी गुलाब सिंह ने पुलिस एफआईआर में बताया कि उसे शीतकालीन आवास के दौरान मोबाइल फोन से कार्य करना पड़ता है। चार जनवरी को उनके मोबाइल पर वर्ल्ड न्यूज गार्डन टीवी मोबाइल एप नाम से एक मैसेज आया जब उसे पर क्लिक किया तो फोन हैक हो गया और फोन की बैटरी गर्म होकर मोबाइल बंद हो गया। चार से पांच जनवरी को अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसके खाते से दो लाख रुपये कट गए।
Trending Videos
बागड़ू खुर्द निवासी सतपाल ने पुलिस एफआईआर में बताया कि सिल्लाखेड़ी गांव निवासी अनूप ने 12 सितंबर 2024 में उन्हें एक दुकान लगभग 18 वर्ग गज सफीदों में दिलवाने के लिए कहा। फिर उसने संदीप और उसकी पत्नी पिंकी रानी से मिलवाया। तीनों ने दुकान दिखाई और कहा कि मौजूदा दुकान पिंकी रानी के नाम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिर उन्होंने दुकान के कागजात दिखाए जो सही थे। तीनों ने उक्त दुकान का सौदा आठ लाख रुपये में किया। फिर उन्होंने चार लाख रुपये पिंकी को दे दिए अन्य बाकी चार लाख रुपये अनूप व संदीप ने अपने बैंक खातों में डलवा लिए।
पिंकी ने 12 सितंबर 2024 को सफीदों तहसील में स्टाम्प पेपर खरीदकर उसके साथ एक एग्रीमेंट लिखवाया। उस समय आरोपी अनूप व संदीप भी थे। अनूप ने बतौर गवाह अपने हस्ताक्षर किए व इस एग्रीमेंट को तीनों आरोपियों ने नोटरी पब्लिक वकील शालिनी गुप्ता के रजिस्टर में दर्ज करवाया। फिर एग्रीमेंट पर फोटो करवाए। उसे कहा गया कि जब चाहे रजिस्ट्री करवा लेना। लगभग एक माह बाद उसने रजिस्ट्री करवाने बारे कहा तो आरोपी अनूप व संदीप ने कहा कि अभी रजिस्ट्री नहीं करवा सकते क्योंकि दुकान मे कोई कानूनी अड़चन आ गई है और उसको दूर करने के लिए आपको एक लाख रुपये और देने होंगे।
फिर उन्होंने एक लाख रुपये देने से इनकार कर दिया। बाद में पता चला कि इस दुकान पर कोर्ट केस चल रहा था और पिंकी आदि इस केस को हार चुके हैं। इन लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी करने की नीयत से आठ लाख रुपये लिए हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।
युवक से अज्ञात ने दो लाख रुपये ठगे
जींद। जिले के गांव शामलो खुर्द निवासी गुलाब सिंह ने पुलिस एफआईआर में बताया कि उसे शीतकालीन आवास के दौरान मोबाइल फोन से कार्य करना पड़ता है। चार जनवरी को उनके मोबाइल पर वर्ल्ड न्यूज गार्डन टीवी मोबाइल एप नाम से एक मैसेज आया जब उसे पर क्लिक किया तो फोन हैक हो गया और फोन की बैटरी गर्म होकर मोबाइल बंद हो गया। चार से पांच जनवरी को अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसके खाते से दो लाख रुपये कट गए।