{"_id":"6966ae333e32a6216a0e7396","slug":"ensure-the-quality-of-road-construction-and-development-works-sdm-jind-news-c-199-1-sroh1006-146932-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"सड़क निर्माण और विकास कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करें : एसडीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सड़क निर्माण और विकास कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करें : एसडीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों के किनारे लगाए जा रहे सीसी ब्लॉकों की निर्धारित श्रेणी की गुणवत्ता बनाए रखने व अन्य विकास कार्यो की जांच करने को लेकर नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए।
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि हाल ही में किए गए कार्यों के अवलोकन एवं प्रबुद्ध नागरिकों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह सामने आया है कि कुछ स्थानों पर सड़क किनारे लगाए जा रहे ब्लॉकों की गुणवत्ता में संभावित कमी हो सकती है। यदि इस पर समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो सड़क की सुरक्षा, मजबूती और लम्बे समय तक टिकाऊपन प्रभावित हो सकता है।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नगरपालिका क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर लगाए गए ब्लॉकों की रैनडम सैंपलिंग तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए। सैंपलिंग के उपरांत प्रयोग में लाई गई सामग्री की प्रयोगशाला में जांच करवाई जाए, ताकि गुणवत्ता मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्र में जहां-जहां भी विकास कार्य प्रगति पर हैं, वहां सभी साइट सुपरवाइजरों को निर्देशित किया जाए कि वे प्रत्येक निर्माण स्थल पर स्पष्ट रूप से साइन बोर्ड पट्टिका लगवाएं। इन पट्टिकाओं पर परियोजना का नाम एवं संक्षिप्त विवरण, कार्य की समय सीमा एवं पूर्ण करने की निर्धारित तिथि, संबंधित ठेकेदार का नाम एवं संपर्क विवरण, प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता संबंधी जानकारी, कार्य की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट अवश्य अंकित करें।
इस व्यवस्था से न केवल कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि आम जनता की निगरानी भी संभव होगी और शिकायतों में कमी आएगी। जिन स्थलों पर कार्य चल रहा है, उनकी विस्तृत विवरण संबंधित दस्तावेजों सहित कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध करवाया जाए।
Trending Videos
जींद। नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों के किनारे लगाए जा रहे सीसी ब्लॉकों की निर्धारित श्रेणी की गुणवत्ता बनाए रखने व अन्य विकास कार्यो की जांच करने को लेकर नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए।
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि हाल ही में किए गए कार्यों के अवलोकन एवं प्रबुद्ध नागरिकों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह सामने आया है कि कुछ स्थानों पर सड़क किनारे लगाए जा रहे ब्लॉकों की गुणवत्ता में संभावित कमी हो सकती है। यदि इस पर समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो सड़क की सुरक्षा, मजबूती और लम्बे समय तक टिकाऊपन प्रभावित हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नगरपालिका क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर लगाए गए ब्लॉकों की रैनडम सैंपलिंग तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए। सैंपलिंग के उपरांत प्रयोग में लाई गई सामग्री की प्रयोगशाला में जांच करवाई जाए, ताकि गुणवत्ता मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्र में जहां-जहां भी विकास कार्य प्रगति पर हैं, वहां सभी साइट सुपरवाइजरों को निर्देशित किया जाए कि वे प्रत्येक निर्माण स्थल पर स्पष्ट रूप से साइन बोर्ड पट्टिका लगवाएं। इन पट्टिकाओं पर परियोजना का नाम एवं संक्षिप्त विवरण, कार्य की समय सीमा एवं पूर्ण करने की निर्धारित तिथि, संबंधित ठेकेदार का नाम एवं संपर्क विवरण, प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता संबंधी जानकारी, कार्य की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट अवश्य अंकित करें।
इस व्यवस्था से न केवल कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि आम जनता की निगरानी भी संभव होगी और शिकायतों में कमी आएगी। जिन स्थलों पर कार्य चल रहा है, उनकी विस्तृत विवरण संबंधित दस्तावेजों सहित कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध करवाया जाए।