{"_id":"69724d72b3521b39150a1952","slug":"hydrogen-train-trials-may-take-place-in-february-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jind: हाइड्रोजन ट्रेन के ट्रायल में अभी लगेगा समय, बाहर से मंगवाई गई गैस; प्लांट में दूर नहीं हुई खामी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind: हाइड्रोजन ट्रेन के ट्रायल में अभी लगेगा समय, बाहर से मंगवाई गई गैस; प्लांट में दूर नहीं हुई खामी
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 09:47 PM IST
विज्ञापन
सार
फरवरी माह के शुरुआत में ट्रेन का ट्रायल हो सकता है, टेस्टिंग लगातार तेजी पकड़ रही है। बाहर से टैंकर में आई नई हाइड्रोजन गैस को इंजन में भरा जा रहा है।
हाइड्रोजन प्लांट के पास खड़ी ट्रेन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाइड्रोजन ट्रेन के ट्रायल में अभी समय लगेगा। प्लांट में हाइड्रोजन गैस तैयार करने में आ रही खामी को अभी तक दूर नहीं किया गया है। हालांकि ट्रेन में हाइड्रोजन गैस भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। कड़ाके की ठंड के कारण हाइड्रोजन गैस की पाइप में नमी आ गई थी। अब पाइपों में नमी की मात्रा लगभग खत्म हो गई है। इंजन में भरी गई हाइड्रोजन गैस को खाली कर नई गैस भरी जा रहा है।
Trending Videos
उम्मीद है कि फरवरी माह के शुरुआत में ट्रेन का ट्रायल हो सकता है, टेस्टिंग लगातार तेजी पकड़ रही है। बाहर से टैंकर में आई नई हाइड्रोजन गैस को इंजन में भरा जा रहा है। इसके अलावा गैस में नमी आने के कारण सैंपल जांच के लिए अलग-अलग लैब में भेजे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। सबमर्सिबल पानी के सैंपल की रिपोर्ट भी नहीं आई है। साथ ही स्पेन से भी एक कर्मचारी जांच के लिए आया हुआ है। वहीं, अभी चेन्नई से तकनीकी टीम जींद नहीं पहुंची है। हालांकि चार टैंकरों से गैस मंगवाई जानी है।
पीसीएमई ने किया था निरीक्षण
पिछले सप्ताह पीसीएमई (प्रिसिंपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर) डिंपी गर्ग ने हाइड्रोजन प्लांट का निरीक्षण किया था। इस दौरान प्लांट में चल रहे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। हाइड्रोजन प्लांट में टेस्टिंग के काम में तेजी आई है। आरडब्ल्यूएसओ टीम की इसी सप्ताह लौटने की उम्मीद है।
पीसीएमई ने किया था निरीक्षण
पिछले सप्ताह पीसीएमई (प्रिसिंपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर) डिंपी गर्ग ने हाइड्रोजन प्लांट का निरीक्षण किया था। इस दौरान प्लांट में चल रहे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। हाइड्रोजन प्लांट में टेस्टिंग के काम में तेजी आई है। आरडब्ल्यूएसओ टीम की इसी सप्ताह लौटने की उम्मीद है।