जींद। मिड डे मील वर्कर्स यूनियन ने 12 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का एलान किया है। इसको लेकर सदस्यों ने वीरवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुपरिटेंडेंट वजीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।
जिला सचिव सुनीता, ब्लॉक की सचिव सुनीता ने बताया कि 30 साल से मिड डे मील वर्कर्स सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन बना रही हैं लेकिन आज तक सरकार की ओर से इन्हें कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया। मानदेय भी दस महीने का ही मिलता जबकि काम तो 11 महीने करना पड़ता है।
उन्होंने मांग की कि न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये देने, पूरे 12 महीने का वेतन देने व रिटायरमेंट पर सभी लाभ दिए जाएं। उन्होंने कहा कि स्कूल मर्ज किए जा रहे हैं, बंद किए जा रहे हैं और वर्कर्स का रोजगार छीना जा रहा है। सीटू जिला सचिव संदीप जाजवान ने कहा कि लंबे समय से मिड डे मील वर्कर्स की अनदेखी की जा रही है। कई महीने से वर्कर्स का मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर नीलम, शशी, रेखा, मलकीत मौजूद रहे।