सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   The death of Jangir in Dohana Khera has left his mother and two sons helpless.

Jind News: डोहाना खेड़ा में जंगीर की मौत से मां और दो बेटे हुए बेसहारा

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
The death of Jangir in Dohana Khera has left his mother and two sons helpless.
22जेएनडी48: मृतक जंगीर के बेटे अभि का हौसला बंधाते हुए एसडीएम उचाना दलजीत सिंह। संवाद - फोटो : 1
विज्ञापन
नरवाना। डोहाना खेड़ा गांव में वीरवार दोपहर एक बजकर 5 मिनट पर दो मंजिला मकान की छत अचानक गिर गई। इसके नीचे दबने से मकान मालिक जंगीर की मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos

दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। जंगीर की मौत से 60 वर्षीय मां राजपति, बेटे अभि और कीमत बेसहारा हो गए। जंगीर की पत्नी का कई साल पहले ही निधन हो चुका है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के अनुसार जंगीर पशुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने-ले जाने के कार्य में सहायक के रूप में काम करता थे। इस काम के कारण कई-कई दिनों तक बाहर रहना पड़ता था। करीब ढ़ाई माह बाद वह बुधवार को अपने बड़े बेटे अभि के साथ हांसी से गांव लौटे थे।
लंबे समय तक लगातार काम करने के कारण वह बेहद थके हुए थे। घर पहुंचने के बाद नीचे वाले कमरे में खाना खाया और आराम करने के लिए लेट गए। इसी दौरान दोपहर को अचानक दो मंजिला मकान की छत गिर गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का प्रयास शुरू किया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद जंगीर को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
बच्चों के सिर से छिन गई छत
कुलदीप, सुनील श्योकंद ने बताया कि परिवार बेहद गरीब है। मकान पूरी तरह गिर चुका है और बच्चों के सिर से छत भी छिन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को परिवार की मदद करनी चाहिए ताकि मकान का पुनर्निर्माण हो सके और बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।
वर्जन

डोहाना खेड़ा गांव में मकान की छत गिरने की सूचना मिली थी। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे और पता चला कि मकान मालिक जंगिर की छत के मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में उनके दो छोटे बेटे और एक बूढ़ी मां रह गई है। जंगिर घर के एकमात्र कमाने वाले थे। पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करवाई जाएगी। इस दुख की घड़ी में प्रशासन परिवार के साथ है।–दलजीत सिंह, एसडीम, उचाना।

22जेएनडी48: मृतक जंगीर के बेटे अभि का हौसला बंधाते हुए एसडीएम उचाना दलजीत सिंह। संवाद

22जेएनडी48: मृतक जंगीर के बेटे अभि का हौसला बंधाते हुए एसडीएम उचाना दलजीत सिंह। संवाद- फोटो : 1

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article