{"_id":"6966adb9629595d937064bbd","slug":"in-musical-chairs-poonam-secured-the-first-position-and-sheila-came-in-second-jind-news-c-199-1-sroh1006-146937-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: म्यूजिकल चेयर में पूनम प्रथम व शीला ने द्वितीय स्थान हासिल किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: म्यूजिकल चेयर में पूनम प्रथम व शीला ने द्वितीय स्थान हासिल किया
विज्ञापन
13जेएनडी24-पिल्लूखेड़ा में आयोजित म्यूजिकल चेयर में हिस्सा लेती महिलाएं। स्रोत प्रशासन
विज्ञापन
जींद। पिल्लूखेड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से मंगलवार को महिलाओं की खंडस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिलाओं की दौड़, साइकिल, म्यूजिकल चेयर व डिस्कस थ्रो की खेल प्रतियोगिता में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। म्यूजिकल चेयर में पूनम ने प्रथम व शीला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सीमा रोहिला ने व खंड की परियोजना अधिकारी सुलोचना कुंडू ने शिरकत की। सुलोचना कुंडू ने महिला खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि खेल और पढ़ाई से महिलाओं का सर्वांगीण विकास होता है व इससे वे मानसिक रूप से स्वस्थ, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनती हैं।
कुंडू ने कहा कि नियमित खेल गतिविधियों से महिलाओं में तनाव कम होता है, आत्मबल बढ़ता है और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होती है। वहीं शिक्षा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाती है और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि आज की महिला केवल गृहिणी तक सीमित नहीं है, बल्कि वह हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है।
जिला परियोजना अधिकारी सीमा रोहिला ने कहा कि बाल विवाह समाज पर एक बड़ा कलंक है जिसके कारण महिलाओं को न केवल सामाजिक उपेक्षा सहनी पड़ती है बल्कि वे कई सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से भी वंचित रह जाती हैं।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लाडली व अन्य महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं को धरातल पर पूरी ईमानदारी से लागू करें, ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंच सके। समाज में पुरुष और महिला दोनों गाड़ी के दो पहियों के समान हैं। इसलिए घर-परिवार और समाज के विकास में दोनों की बराबर भागीदारी आवश्यक है।
स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार और सशक्त समाज की नींव होती है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं और प्रतिभागियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सहभागिता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सुपरवाइजर मीनाक्षी, कमलेश, सरिता, पूजा, राजेश, सुमन, प्रदीप, प्रिंस, गीता, गुरमीत, राजेश देशवाल मौजूद रहे।
यह है परिणाम
म्यूजिकल चेयर में पूनम प्रथम स्थान पर , शीला दूसरे स्थान पर व रंजीता तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में मनीषा ने प्रथम स्थान, परी ने दूसरा व नैंसी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर दौड़ में आशा प्रथम, सुष्मिता द्वितीय तथा नीरज तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में रीना प्रथम, संजू दूसरे तथा सुनीता तीसरे स्थान पर रही, साइकिलिंग में पूजा प्रथम प्रीति दूसरे व राखी तीसरे स्थान पर रही, इसी प्रकार डिस्कस थ्रो में कविता प्रथम ममता दूसरे तथा मीना तीसरे स्थान पर रही।
Trending Videos
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सीमा रोहिला ने व खंड की परियोजना अधिकारी सुलोचना कुंडू ने शिरकत की। सुलोचना कुंडू ने महिला खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि खेल और पढ़ाई से महिलाओं का सर्वांगीण विकास होता है व इससे वे मानसिक रूप से स्वस्थ, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुंडू ने कहा कि नियमित खेल गतिविधियों से महिलाओं में तनाव कम होता है, आत्मबल बढ़ता है और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होती है। वहीं शिक्षा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाती है और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि आज की महिला केवल गृहिणी तक सीमित नहीं है, बल्कि वह हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है।
जिला परियोजना अधिकारी सीमा रोहिला ने कहा कि बाल विवाह समाज पर एक बड़ा कलंक है जिसके कारण महिलाओं को न केवल सामाजिक उपेक्षा सहनी पड़ती है बल्कि वे कई सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से भी वंचित रह जाती हैं।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लाडली व अन्य महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं को धरातल पर पूरी ईमानदारी से लागू करें, ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंच सके। समाज में पुरुष और महिला दोनों गाड़ी के दो पहियों के समान हैं। इसलिए घर-परिवार और समाज के विकास में दोनों की बराबर भागीदारी आवश्यक है।
स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार और सशक्त समाज की नींव होती है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं और प्रतिभागियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सहभागिता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सुपरवाइजर मीनाक्षी, कमलेश, सरिता, पूजा, राजेश, सुमन, प्रदीप, प्रिंस, गीता, गुरमीत, राजेश देशवाल मौजूद रहे।
यह है परिणाम
म्यूजिकल चेयर में पूनम प्रथम स्थान पर , शीला दूसरे स्थान पर व रंजीता तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में मनीषा ने प्रथम स्थान, परी ने दूसरा व नैंसी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर दौड़ में आशा प्रथम, सुष्मिता द्वितीय तथा नीरज तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में रीना प्रथम, संजू दूसरे तथा सुनीता तीसरे स्थान पर रही, साइकिलिंग में पूजा प्रथम प्रीति दूसरे व राखी तीसरे स्थान पर रही, इसी प्रकार डिस्कस थ्रो में कविता प्रथम ममता दूसरे तथा मीना तीसरे स्थान पर रही।

13जेएनडी24-पिल्लूखेड़ा में आयोजित म्यूजिकल चेयर में हिस्सा लेती महिलाएं। स्रोत प्रशासन