सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Minister Shruti Chaudhary hoisted the national flag, and patriotic songs resonated in the air.

Jind News: मंत्री श्रुति चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, गूंजे देशभक्ति के गीत

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 02:38 AM IST
विज्ञापन
Minister Shruti Chaudhary hoisted the national flag, and patriotic songs resonated in the air.
27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए - फोटो : Samvad
विज्ञापन
जींद। जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूल-काॅलेजों में तिरंगा शान से फहराया गया। सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गईं। जिले में जगह-जगह देशभक्ति के तराने गूंजते रहे। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
Trending Videos

शूरवीरों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : श्रुति चौधरी
मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि कहा कि अमर शहीद शूरवीरों के सपनों को साकार करने के लिए हमें देश और प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान देना होगा। देश के वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही आज सभी भारतवासी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इन शूरवीरों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इससे पहले मंत्री श्रुति चौधरी, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने गोहाना रोड स्थित शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र भेंट कर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मंत्री श्रुति ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन मैदान के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
कार्यक्रम के दौरान सभी मेहमानों ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाली सांस्कृतिक टीमों, परेड की टुकडियों सहित अन्य प्रतिभागियों के साथ सामूहिक फोटो करवाए। कार्यक्रम के अंत में डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर डीसी, पुलिस अधीक्षक , एडीसी प्रदीप कुमार, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएमसी सुरेंद्र दून, नगराधीश मोनिका रानी, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढ़ुल, नगर परिषद जींद चेयरपर्सन अनुराधा सैनी मौजूद रहे।
डीएसपी संदीप कुमार ने संभाली परेड की कमांड
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की कमांड डीएसपी संदीप कुमार ने संभाली। इस परेड में पहली टुकड़ी जिला महिला पुलिस, दूसरी टुकड़ी जिला पुलिस पुरुषों की टुकड़ी, तीसरी होमगार्ड पुरुषों की टुकड़ी, चौथी टुकड़ी 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी गर्ल्स, पांचवी टुकड़ी 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी ब्वायज, छटी टुकड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय खुंगा कोठी गाइडस प्रजातंत्र के प्रहरी, सातवीं टुकड़ी भारत स्काउट गाइड जाट स्कूल जींद, आठवीं टुकड़ी डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कब बुलबुल व आखिरी टुकड़ी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहिरका के बैंड की थी। इस परेड में 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी ब्वायज प्रथम, हरियाणा पुलिस पुरुषों की टुकड़ी द्वितीय और हरियाणा पुलिस महिला की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही।

कार्यक्रम में यह हुए सम्मानित
मंत्री श्रुति चौधरी ने पीओ सुलोचना कुंडू, नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश पांचाल, जितेंद्र, वीरभान, डाॅ. कृष्ण शर्मा, सहायक प्रो. रमेश कुमार, जीएसए कृष्ण कुमार, डाॅ. दिनेश कुमार, एनजीओ संचालक प्रदीप रेढू, ग्राम सचिव छबीलदास, एलडीसी अमित कुमार, जूनियर प्रोग्रामर राजेश गौतम, पटवारी परमजीत, एमटीएस सुनील कुमार, जोरा सिंह, सहायक ऑफिस कानूनगो विजय, प्राची, खुशी, महेश मैहला, सूरजभान को अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा रवि मोहन, ग्राम सचिव नरेंद्र सिंह, सुमन रानी, भार्गव, वीएलडीए अश्वनी, जेई तरसेम लाल, मीनु, प्रो. ज्योति श्योराण, एईपीओ शाकुर खान, एमटीएस कंप्यूटर राजेश कुमार, पीओ कांता यादव, एलपीओ अमित शर्मा, डाॅ. ऋषि वालिया, सुवार्थ शर्मा, डीएसपी संदीप कुमार, पीएसआई सोनू, एसआई सतीश कुमार, ईएसआई राममेहर, एएसआई राममेहर, एएसआई सुमन, एचसी जितेंद्र सिंह, एसी अशोक कुमार, सुरेश, अनूप, अनिल कुमार, ईएचसी राजेश कुमार, पीएसआई आनंद कुमार, ईएसआई उमराव सिंह, सहायक अधीक्षक जेल राजेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रणबीर राठी, सिपाही संजय और राजेश को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

वन विभाग जींद की झांकी को मिला प्रथम स्थान
गणतंत्र दिवस समारोह में 22 झांकियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। इन झांकियों में पुलिस विभाग जींद, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जींद, सिंचाई विभाग, शुगर मिल जींद, हरियाणा राज्य परिवहन जींद, शिक्षा विभाग, वन मंडल विभाग, वीटा मिल्क प्लांट जींद, खेल विभाग, बागवानी विभाग, दमकल विभाग, हैफेड/कान्फेड, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, आयुष विभाग, बिजली विभाग ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को मेहमानों और दर्शकों के सामने रखा। इन झांकियों में वन विभाग की झांकी प्रथम, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी द्वितीय और शुगर मिल विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही।

गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
गणतंत्र दिवस समारोह में डीएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जींद जंक्शन, डीएवी पुलिस लाइन जींद, आधारशिला पब्लिक स्कूल जींद, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद, यदुवंशी स्कूल बीबीपूर, जाट स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
--------------------------------------------
फोटो कैप्शन
27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए मंत्री। प्रशासन
27जेएनडी24: महिला एवं बाल विकास विभाग की पीओ सुलोचना कुंडू को विभाग में बेहतर काम करने पर सम्मानित करते हुए मंत्री। प्रशासन
27जेएनडी25, 26, 27, कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थी। प्रशासन
27जेएनडी28: महिला पुलिस की टुकड़ी मुख्यातिथि को सलामी देते हुए। प्रशासन
27जेएनडी29: गणतंत्रत दिवस पर सलामी देते हुए मुख्यातिथि। प्रशासन
27जेएनडी30: गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि को सलामी देते हुए राइडर्स। प्रशासन

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए - फोटो : Samvad

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए - फोटो : Samvad

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए - फोटो : Samvad

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए - फोटो : Samvad

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए - फोटो : Samvad

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए - फोटो : Samvad

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए

27जेएनडी23: डॉ. रमेश पांचाल को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित करते हुए - फोटो : Samvad

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed