{"_id":"6949a6f1d31734076b0f18fe","slug":"nine-buses-will-go-to-kaithal-for-the-state-level-guru-brahmanand-jayanti-celebrations-jind-news-c-199-1-sroh1006-145831-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: राज्य स्तरीय गुरु ब्रह्मानंद जयंती समारोह में नौ बसें जाएंगी कैथल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: राज्य स्तरीय गुरु ब्रह्मानंद जयंती समारोह में नौ बसें जाएंगी कैथल
विज्ञापन
22जेएनडी14-बस अड्डे के बूथों पर लगी रोडवेज बसें, जिनको कैथल भेज जाएगा। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। कैथल के चुहड़ माजरा में 23 दिसंबर को राज्यस्तरीय गुरु ब्रह्मानंद जयंती समारोह का आयोजन होगा। मंगलवार को जींद डिपो से नौ बस कार्यक्रम में जाएंगी। ऐसे में कुरुक्षेत्र, रोहतक और भिवानी जैसे रूट पर यात्रियों को परेशानी का करना पड़ सकता है।
समारोह में बस भेजने के लिए बसों को लोकल रूटों से हटाया जाएगा। ऐसे में दो बस मोरखी से, दो बस रिटौली से, एक बस मालसरीखेड़ा से, एक ऐंचरा खुर्द, एक ढाठरथ और एक बस आलनजोगी खेड़ा गांव से हटाकर कैथल जाएगी।
जींद डिपो में इस समय रोडवेज बसों की संख्या लगभग 170 है और बसों में हर रोज लगभग 12 हजार यात्री सफर करते हैं जिससे डिपो को एक दिन में लगभग दस लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त होता है।
जिलेभर में अलग-अलग रूटों पर 162 प्राइवेट बसें दौड़ रही हैं। इनमें नरवाना रूट पर 31, असंध रूट पर 16, गोहाना और बरवाला रूट पर 19, हांसी रूट पर 26, पुंडरी रूट पर तीन, जींद से पानीपत रूट पर 26, पिल्लूखेड़ा से रोहतक रूट पर पांच, नरवाना से हांसी रूट पर पांच, नरवाना से कैथल रूट पर 24 और नरवाना से हिसार रूट पर 20 निजी बसें शामिल हैं।
चुहड़ माजरा में 23 दिसंबर को होने वाले राज्यस्तरीय गुरु ब्रह्मानंद जयंती पर नौ बस कैथल भेजी जाएंगी। यात्रियों की संख्या अनुसार रूटों पर रोडवेज बस चलाई जाएगी।
-राहुल जैन, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो जींद
Trending Videos
जींद। कैथल के चुहड़ माजरा में 23 दिसंबर को राज्यस्तरीय गुरु ब्रह्मानंद जयंती समारोह का आयोजन होगा। मंगलवार को जींद डिपो से नौ बस कार्यक्रम में जाएंगी। ऐसे में कुरुक्षेत्र, रोहतक और भिवानी जैसे रूट पर यात्रियों को परेशानी का करना पड़ सकता है।
समारोह में बस भेजने के लिए बसों को लोकल रूटों से हटाया जाएगा। ऐसे में दो बस मोरखी से, दो बस रिटौली से, एक बस मालसरीखेड़ा से, एक ऐंचरा खुर्द, एक ढाठरथ और एक बस आलनजोगी खेड़ा गांव से हटाकर कैथल जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद डिपो में इस समय रोडवेज बसों की संख्या लगभग 170 है और बसों में हर रोज लगभग 12 हजार यात्री सफर करते हैं जिससे डिपो को एक दिन में लगभग दस लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त होता है।
जिलेभर में अलग-अलग रूटों पर 162 प्राइवेट बसें दौड़ रही हैं। इनमें नरवाना रूट पर 31, असंध रूट पर 16, गोहाना और बरवाला रूट पर 19, हांसी रूट पर 26, पुंडरी रूट पर तीन, जींद से पानीपत रूट पर 26, पिल्लूखेड़ा से रोहतक रूट पर पांच, नरवाना से हांसी रूट पर पांच, नरवाना से कैथल रूट पर 24 और नरवाना से हिसार रूट पर 20 निजी बसें शामिल हैं।
चुहड़ माजरा में 23 दिसंबर को होने वाले राज्यस्तरीय गुरु ब्रह्मानंद जयंती पर नौ बस कैथल भेजी जाएंगी। यात्रियों की संख्या अनुसार रूटों पर रोडवेज बस चलाई जाएगी।
-राहुल जैन, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो जींद