{"_id":"68c464f99e2da988310c5ca1","slug":"one-more-dengue-infected-case-found-four-out-of-19-are-active-jind-news-c-199-1-jnd1002-140809-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: एक और मिला डेंगू संक्रमित केस, 19 में से चार एक्टिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: एक और मिला डेंगू संक्रमित केस, 19 में से चार एक्टिव
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन

12जेएनडी19-घर-घर जाकर जागरूकता अभियान के तहत रक्त के सैंपल लेते हुए स्वास्थ्यकर्मी। स्रोत स्वास
विज्ञापन
जींद। जिले में डेंगू के संक्रमित केस लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग को नरवाना निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट मिली। इसके चलते डेंगू पॉजिटिव के कुल मामले 19 हो गए हैं। हालांकि राहत भरी बात यह है कि केवल चार ही मामले एक्टिव हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया का भी एक केस मिला है। जबकि चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया है। सितंबर व अक्तूबर डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियां होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार फील्ड में हैं।
सर्वे के दौरान बीमार मिल रहे लोगों के खून के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों व डेंगू से बचाने के लिए शहर में नुक्कड़ बैठक कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने ओआरएस, जिंक व क्लोरीन की गोलियां भी वितरित कर रहे हैं। जिला स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का परिणाम है कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व डायरिया जैसे बीमारियों पर अंकुश लगा हुआ है। मलेरिया नोडल अधिकारी डॉ. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि जो लोग अक्सर अपने घर व आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बजाय लापरवाही करते हैं। उन्हीं क्षेत्रों में बीमारियां ज्यादा फैलने की आंशका ज्यादा रहती है। जिस क्षेत्र में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएगा वहां पर डायरिया, मलेरिया व डेंगू सहित 80 प्रतिशत बीमारियों से मनुष्य अपने आप को सुरक्षित रख सकता है।

Trending Videos
वहीं स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया का भी एक केस मिला है। जबकि चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया है। सितंबर व अक्तूबर डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियां होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार फील्ड में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्वे के दौरान बीमार मिल रहे लोगों के खून के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों व डेंगू से बचाने के लिए शहर में नुक्कड़ बैठक कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने ओआरएस, जिंक व क्लोरीन की गोलियां भी वितरित कर रहे हैं। जिला स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का परिणाम है कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व डायरिया जैसे बीमारियों पर अंकुश लगा हुआ है। मलेरिया नोडल अधिकारी डॉ. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि जो लोग अक्सर अपने घर व आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बजाय लापरवाही करते हैं। उन्हीं क्षेत्रों में बीमारियां ज्यादा फैलने की आंशका ज्यादा रहती है। जिस क्षेत्र में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएगा वहां पर डायरिया, मलेरिया व डेंगू सहित 80 प्रतिशत बीमारियों से मनुष्य अपने आप को सुरक्षित रख सकता है।