{"_id":"6935d023e25c29f76f01fc31","slug":"streets-and-public-squares-will-be-constructed-at-a-cost-of-47-lakh-jind-news-c-199-1-sroh1009-145074-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: 47 लाख से होगा गलियों और चौपाल का निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: 47 लाख से होगा गलियों और चौपाल का निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
नरवाना। नगर की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए डी-प्लान के तहत नगर परिषद की ओर से लगभग 47 लाख रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं। इन टेंडरों के माध्यम से शहर के विभिन्न वार्डों में पांच गलियों व एक चौपाल का निर्माण किया जाएगा।
वार्ड-1, वार्ड-14, वार्ड-3, वार्ड-7 और वार्ड-4 में नई गलियों का निर्माण कराया जाएगा। इन क्षेत्रों में गली निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी।
लोगों को टूटी और कच्ची गलियों के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। डी-प्लान के माध्यम से मंजूर हुए कार्यों से इन वार्डों में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी।इसके साथ ही वार्ड-15 में नायक चौपाल का निर्माण भी शामिल किया जाएगा। चौपाल बनने से सामाजिक गतिविधियों, बैठकों और ग्रामीण स्तर के कार्यक्रमों के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा।
Trending Videos
नरवाना। नगर की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए डी-प्लान के तहत नगर परिषद की ओर से लगभग 47 लाख रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं। इन टेंडरों के माध्यम से शहर के विभिन्न वार्डों में पांच गलियों व एक चौपाल का निर्माण किया जाएगा।
वार्ड-1, वार्ड-14, वार्ड-3, वार्ड-7 और वार्ड-4 में नई गलियों का निर्माण कराया जाएगा। इन क्षेत्रों में गली निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों को टूटी और कच्ची गलियों के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। डी-प्लान के माध्यम से मंजूर हुए कार्यों से इन वार्डों में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी।इसके साथ ही वार्ड-15 में नायक चौपाल का निर्माण भी शामिल किया जाएगा। चौपाल बनने से सामाजिक गतिविधियों, बैठकों और ग्रामीण स्तर के कार्यक्रमों के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा।