संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। रविवार को पैनल अधिवक्ता देवराज मलिक ने लेबर चौक पर जागरूकता शिविर लगाकर नशा मुक्त हरियाणा मिशन के तहत श्रमिकों को नशे से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी। श्रमिकों को उनके अधिकारों से अवगत कराया। अधिकार मित्र ज्योति व पवन कुमार ने 13 दिसंबर को जिला न्यायालय जींद व सब डिवीजन सफीदों नरवाना में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी l
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूनम सुनेजा के मार्गदर्शन में नशा मुक्त हरियाणा मिशन के तहत छह जनवरी तक विशेष जागरूकता अभियान चलेगा। इसके माध्यम से छात्रों व आमजन को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मोनिका ने बताया की प्राधिकरण की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों, गांव व स्कूलों में नशा मुक्त हरियाणा मिशन के तहत शिविरों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर को वर्कशॉप होगी। इसमें संबंधित विभागों को मिशन को सफल बनाने के लिए जानकारी प्रदान की जाएगी।