{"_id":"6965519334369760870d4db0","slug":"students-were-informed-about-the-harmful-effects-of-drug-abuse-jind-news-c-199-1-jnd1010-146883-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया
विज्ञापन
12जेएनडी30-रेलवे जंक्शन पर पहुंचा लिफ्ट और एक्सिलेटर का सामान। स्रोत कर्मचारी
विज्ञापन
नरवाना। नशा मुक्ति टीम ने सोमवार को ज्ञान सागर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मोहल खेड़ा में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ व सुरक्षित जीवन के प्रति प्रेरित करना रहा।
नशा मुक्ति टीम के इंचार्ज उपनिरीक्षक नरेश कुमार ने विद्यार्थियों को कहा कि नशा व्यक्ति के शरीर, परिवार और समाज का सबसे बड़ा शत्रु है। यह न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को भी अंधकार में धकेल देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई, खेल और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने तथा नशे जैसी बुरी आदतों से हमेशा दूर रहने का आह्वान किया। साथ ही आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
उपनिरीक्षक नरेश कुमार ने से यस टू लाइफ, नो टू ड्रग्स अभियान से जुड़ने का संदेश देते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य हैं। नशामुक्त और स्वस्थ युवा ही देश की सुरक्षा व प्रगति की मजबूत नींव हैं। इस दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन शपथ के माध्यम से नशामुक्त भारत के निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि साइबर ठग फोन कॉल, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से ओटीपी और पासवर्ड जैसी निजी जानकारी हासिल करने का प्रयास करते हैं इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए। कार्यक्रम में यातायात नियमों और सरकार की ओर से लागू तीन नए कानूनों की जानकारी भी दी गई। अंत में संस्थान स्टाफ व विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत–सुरक्षित भारत का संकल्प लिया और नशा व साइबर अपराधों से दूर रहने की शपथ ली।
Trending Videos
नशा मुक्ति टीम के इंचार्ज उपनिरीक्षक नरेश कुमार ने विद्यार्थियों को कहा कि नशा व्यक्ति के शरीर, परिवार और समाज का सबसे बड़ा शत्रु है। यह न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को भी अंधकार में धकेल देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई, खेल और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने तथा नशे जैसी बुरी आदतों से हमेशा दूर रहने का आह्वान किया। साथ ही आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपनिरीक्षक नरेश कुमार ने से यस टू लाइफ, नो टू ड्रग्स अभियान से जुड़ने का संदेश देते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य हैं। नशामुक्त और स्वस्थ युवा ही देश की सुरक्षा व प्रगति की मजबूत नींव हैं। इस दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन शपथ के माध्यम से नशामुक्त भारत के निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि साइबर ठग फोन कॉल, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से ओटीपी और पासवर्ड जैसी निजी जानकारी हासिल करने का प्रयास करते हैं इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए। कार्यक्रम में यातायात नियमों और सरकार की ओर से लागू तीन नए कानूनों की जानकारी भी दी गई। अंत में संस्थान स्टाफ व विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत–सुरक्षित भारत का संकल्प लिया और नशा व साइबर अपराधों से दूर रहने की शपथ ली।