{"_id":"6965502db54ad17bd0092bae","slug":"the-deputy-speakers-private-secretary-should-be-sent-on-leave-rinku-pandit-jind-news-c-199-1-sroh1006-146897-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"डिप्टी स्पीकर के निजी सचिव को छुट्टी पर भेजना चाहिए : रिंकू पंडित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डिप्टी स्पीकर के निजी सचिव को छुट्टी पर भेजना चाहिए : रिंकू पंडित
विज्ञापन
12जेएनडी41-पत्रकारों से बातचीत करते आरटीआई कार्यकर्ता भारत भूषण शर्मा। संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
जींद। आरटीआई कार्यकर्ता भारत भूषण शर्मा उर्फ रिंकू पंडित ने कहा कि डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा को वादा पूरा करते हुए निजी सचिव मोहित शर्मा को लंबी छुट्टी पर भेज देना चाहिए। वह सोमवार को डीआरडीए के सामने एक होटल पर पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।
भारत भूषण शर्मा ने आरोप लगाया कि जींद पुलिस और प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है व उनके खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है वह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने भी अधिवक्ता नरेंद्र अत्री के खिलाफ शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर सुनवाई करने की बजाय नरेंद्र अत्री की शिकायत पर कार्रवाई कर दी।
उन्होंने कहा कि डॉ. कृष्ण मिड्ढा के निजी सचिव के खिलाफ विजिलेंस की जांच शुरू हो चुकी है। उन्होंने विजिलेंस को पत्र लिखकर स्थिति साफ कर दी है कि विजिलेंस जब भी उन्हें बुलाएगी वह उन्हें सबूत उपलब्ध करा देंगे। उनके पास पर्याप्त सबूत हैं कि विधानसभा उपाध्यक्ष के निजी सचिव ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।
उन्होंने साफ किया कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उन पर कोई भी किसी प्रकार का हमला होता है तो उसके लिए मोहित शर्मा और उनके साथी जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि इस मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष को निष्पक्ष रहकर कार्रवाई करवानी चाहिए लेकिन वह पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा इस बात का सबूत है कि पुलिस और प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है।
Trending Videos
भारत भूषण शर्मा ने आरोप लगाया कि जींद पुलिस और प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है व उनके खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है वह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने भी अधिवक्ता नरेंद्र अत्री के खिलाफ शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर सुनवाई करने की बजाय नरेंद्र अत्री की शिकायत पर कार्रवाई कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि डॉ. कृष्ण मिड्ढा के निजी सचिव के खिलाफ विजिलेंस की जांच शुरू हो चुकी है। उन्होंने विजिलेंस को पत्र लिखकर स्थिति साफ कर दी है कि विजिलेंस जब भी उन्हें बुलाएगी वह उन्हें सबूत उपलब्ध करा देंगे। उनके पास पर्याप्त सबूत हैं कि विधानसभा उपाध्यक्ष के निजी सचिव ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।
उन्होंने साफ किया कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उन पर कोई भी किसी प्रकार का हमला होता है तो उसके लिए मोहित शर्मा और उनके साथी जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि इस मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष को निष्पक्ष रहकर कार्रवाई करवानी चाहिए लेकिन वह पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा इस बात का सबूत है कि पुलिस और प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है।