{"_id":"696932b91d0989f9500558c5","slug":"unemployment-is-at-its-peak-in-the-state-and-the-level-of-education-is-declining-rampal-majra-jind-news-c-199-1-jnd1010-147030-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर, शिक्षा का स्तर गिर रहा : रामपाल माजरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर, शिक्षा का स्तर गिर रहा : रामपाल माजरा
विज्ञापन
15जेएनडी23: जिला पार्टी कार्यालय में इंडियन नेशनल लोकदल की जिला युवा स्तरीय बैठक में मौजूद कार
विज्ञापन
जींद। इनेलो जिला पार्टी कार्यालय में वीरवार को जिला युवा स्तरीय बैठक जिला प्रधान विजेंद्र रेढू की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन युवा जिलाध्यक्ष राजेश बूरा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा और जिला प्रभारी पूर्व विधायक रामफल कुंडू ने शिरकत की।
प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया कि पार्टी पूरे प्रदेश में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में छह फरवरी को नरवाना में विशाल युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है, शिक्षा का स्तर गिर रहा है और नौकरियों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए युवा राष्ट्रीय प्रभारी करण चौटाला के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नरवाना की टीम सम्मेलन के लिए जल्द ही स्थान का चयन करेगी। साथ ही, सभी हलका अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है कि वह गांव-गांव जाकर युवाओं को इस सम्मेलन में पहुंचने का न्योता दें।
प्रदेश का युवा अब अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व की ओर देख रहा है ताकि इनेलो सरकार बनने पर रोजगार मिले और भ्रष्टाचार समाप्त हो।
मौके पर सुमित्रा देवी, जयकुमार पवार, कर्ण सिंह अलेवा, बलराज नगूरां, हलका प्रधान पप्पू रेढू, सफीदों हलका प्रधान दलेल कुंडू, बिल्लू पेगां, अंग्रेज नैन, दलबीर जामनी, प्रो.बलवान पेगां, शमशेर तलोडा, राजीव चोपड़ा, सुदेश कंडेला, भगवती दहिया, शीला पड़ाना, लालसिंह बीबीपुर,कृष्ण लाठर मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया कि पार्टी पूरे प्रदेश में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में छह फरवरी को नरवाना में विशाल युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है, शिक्षा का स्तर गिर रहा है और नौकरियों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए युवा राष्ट्रीय प्रभारी करण चौटाला के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नरवाना की टीम सम्मेलन के लिए जल्द ही स्थान का चयन करेगी। साथ ही, सभी हलका अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है कि वह गांव-गांव जाकर युवाओं को इस सम्मेलन में पहुंचने का न्योता दें।
प्रदेश का युवा अब अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व की ओर देख रहा है ताकि इनेलो सरकार बनने पर रोजगार मिले और भ्रष्टाचार समाप्त हो।
मौके पर सुमित्रा देवी, जयकुमार पवार, कर्ण सिंह अलेवा, बलराज नगूरां, हलका प्रधान पप्पू रेढू, सफीदों हलका प्रधान दलेल कुंडू, बिल्लू पेगां, अंग्रेज नैन, दलबीर जामनी, प्रो.बलवान पेगां, शमशेर तलोडा, राजीव चोपड़ा, सुदेश कंडेला, भगवती दहिया, शीला पड़ाना, लालसिंह बीबीपुर,कृष्ण लाठर मौजूद रहे।