{"_id":"68fe9055d074f14231063cb8","slug":"1248-registered-for-vikasit-bharat-buildcon-kaithal-news-c-245-1-kht1001-139795-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: विकसित भारत बिल्डकॉन के लिए 1248 ने कराया पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: विकसित भारत बिल्डकॉन के लिए 1248 ने कराया पंजीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 27 Oct 2025 03:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत बिल्डकॉन को लेकर पिछले दिनों सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 के अध्यापकों का रजिस्ट्रेशन का कार्य करवाया गया था।
जिला कैथल के 496 विद्यालयों के 1,248 अध्यापकों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया था इस रजिस्ट्रेशन के तहत जिला कैथल के 4,970 विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड किया गया है जिसके तहत विकसित भारत पोर्टल पर 1107 टीम में बनाई गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अब तक केवल 98 टीमों ने अपने आइडिया और प्रोटोटाइप पोर्टल पर अपलोड किए हैं जो बहुत ही कम संख्या है सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश देते उन्होंने कहा कि अपने-अपने खंड के जिन-जिन विद्यालयों के अध्यापकों ने रजिस्ट्रेशन करवा कर टीम बना दी है उनको मंगलवार तक व्यक्तिगत रुचि लेकर यह कार्य संपन्न करवाई सभी क्लस्टर एबीआरसी अपने-अपने क्लस्टर में यह कार्य करवाना सुनिश्चित करें ।
विषय की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में 27/10/2025 को दोपहर 12 बजे मीटिंग रखी गई है। उसमें सभी बीआरपी, क्लस्टर एबीआरसी, विकसित भारत बिल्डथोन के खंड नोडल ,16 सदस्यीय जिला स्तरीय कमेटी (डाइट फेकल्टी, एपीसी, , डीएसएस, डीएमएस FNL कोऑर्डिनेटर)के सदस्य विकसित भारत को लेकर अपने आबंटित क्लस्टर की प्रोग्रेस रिपोर्ट ( कितनी टीमों ने आइडिया और प्रोटोटाइप अपलोड कर दिया है) साथ लेकर आएंगे ताकि उन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जा सके।
जिला कैथल के 496 विद्यालयों के 1,248 अध्यापकों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया था इस रजिस्ट्रेशन के तहत जिला कैथल के 4,970 विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड किया गया है जिसके तहत विकसित भारत पोर्टल पर 1107 टीम में बनाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अब तक केवल 98 टीमों ने अपने आइडिया और प्रोटोटाइप पोर्टल पर अपलोड किए हैं जो बहुत ही कम संख्या है सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश देते उन्होंने कहा कि अपने-अपने खंड के जिन-जिन विद्यालयों के अध्यापकों ने रजिस्ट्रेशन करवा कर टीम बना दी है उनको मंगलवार तक व्यक्तिगत रुचि लेकर यह कार्य संपन्न करवाई सभी क्लस्टर एबीआरसी अपने-अपने क्लस्टर में यह कार्य करवाना सुनिश्चित करें ।
विषय की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में 27/10/2025 को दोपहर 12 बजे मीटिंग रखी गई है। उसमें सभी बीआरपी, क्लस्टर एबीआरसी, विकसित भारत बिल्डथोन के खंड नोडल ,16 सदस्यीय जिला स्तरीय कमेटी (डाइट फेकल्टी, एपीसी, , डीएसएस, डीएमएस FNL कोऑर्डिनेटर)के सदस्य विकसित भारत को लेकर अपने आबंटित क्लस्टर की प्रोग्रेस रिपोर्ट ( कितनी टीमों ने आइडिया और प्रोटोटाइप अपलोड कर दिया है) साथ लेकर आएंगे ताकि उन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जा सके।