{"_id":"68fe953ef2986160be0bc8e4","slug":"jam-near-kachi-chowk-kaithal-news-c-245-1-kht1001-139796-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: कैची चौक के नजदीक लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: कैची चौक के नजदीक लगा जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कलायत। ओवरलोड वाहनों के कारण नगर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धान के सीजन के दौरान तो समस्या और भी बढ़ गई है।
ओवरलोड वाहनों के कारण रेलवे रोड स्थित कैची चौक, गर्ल स्कूल के सामने श्री कपिल मुनि रोड बार-बार जाम की स्थिति बन रही है। नेशनल हाईवे से अनाज मंडी को जोड़ने वाले एकमात्र रेलवे रोड पर धान के सीजन में ओवरलोड वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही बढ़ गई है। इस कारण दुर्घटना का खतरा और भी बढ़ गया है।
स्थानीय निवासी रवि कुमार और विनोद ने बताया कि शनिवार रात्रि करीब 9 बजे अनाज मंडी से कैची चौक की तरफ जा रहे ओवरलोड ट्रक से अचानक धान की बोरियां सड़क पर गिर गई गनीमत रही थी आसपास कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदार राजू खुराना अमित गुप्ता ने बताया कि कलायत अनाज मंडी से नेशनल हाईवे को जाने के लिए रेलवे रोड ही एकमात्र रास्ता है । वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से रेलवे रोड पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।
कलायत। ओवरलोड वाहनों के कारण नगर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धान के सीजन के दौरान तो समस्या और भी बढ़ गई है।
ओवरलोड वाहनों के कारण रेलवे रोड स्थित कैची चौक, गर्ल स्कूल के सामने श्री कपिल मुनि रोड बार-बार जाम की स्थिति बन रही है। नेशनल हाईवे से अनाज मंडी को जोड़ने वाले एकमात्र रेलवे रोड पर धान के सीजन में ओवरलोड वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही बढ़ गई है। इस कारण दुर्घटना का खतरा और भी बढ़ गया है।
स्थानीय निवासी रवि कुमार और विनोद ने बताया कि शनिवार रात्रि करीब 9 बजे अनाज मंडी से कैची चौक की तरफ जा रहे ओवरलोड ट्रक से अचानक धान की बोरियां सड़क पर गिर गई गनीमत रही थी आसपास कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदार राजू खुराना अमित गुप्ता ने बताया कि कलायत अनाज मंडी से नेशनल हाईवे को जाने के लिए रेलवे रोड ही एकमात्र रास्ता है । वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से रेलवे रोड पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन